सुलतानपुर । जिले के अखंडनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कलान चौराहे के पास एक ट्रक ने टेम्पो को टक्कर मार दी जिसमें टेम्पो पर बैठ रहे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। घटना की जानकारी होने पर मृतकों के परिजनों ने मौके पर पहुंचकर हंगामा किया। सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण आजमगढ़ के पवई थाने की पुलिस और अखंडनगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा करने वालों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया।
अखंडनगर थाना प्रभारी दीपक कुशवाहा ने बताया कि बुधवार को शाम लगभग सात बजे के आस पास कलान चौराहे के पास एक टेम्पो पर बैठने जा रहे श्रीनाथ (49)और विशाल तिवारी (35) उर्फ पप्पू पंडित को तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों आजमगढ़ जिले के निवासी थे। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि ट्रक डाइवर ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया है।