लखनऊ। इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) के क्षेत्रीय केन्द्र द्वारा लॉकडाऊन के दौरान विद्यार्थियों के ज्ञानवर्धन को सुनिश्चित करने के लिए ऑनलाईन वेबिनार का आयोजन किया गया। जिसमें एसपी एसटीएफ विशाल विक्रम सिंह बतौर मुख्य वक्ता विद्यार्थियों को साइबर सुरक्षा के विषय में जागरूक किया।
उन्होंने कहा कि लॉकडाऊन के दौरान हम सभी अपने अधिकतर वित्तीय लेन-देन आनलाईन ट्रांसक्शन द्वारा विभिन्न एप का प्रयोग करके या इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से कर रहे हैं। ऐसे में हमें सर्तक और सावधान रहने की आवश्यकता है, नहीं तो हम ऑनलाईन फ्रॉड का शिकार हो सकते हैं।
इससे बचने के लिए उन्होनें विभिन्न उपायों की चर्चा की। उन्होंने कहा की वित्तीय संस्थान कभी ई-मेल के जरिए ग्राहकों की जानकारी कंफर्म नहीं करते। ग्राहकों को उन्ही नम्बर के जरिए अपने बैंक से सम्पर्क करना चाहिए जो उन्हें क्रेडिबल सोर्स से मिला हो।





