राज्य ललित कला अकादमी की ओर से आयोजन
लखनऊ। राज्य ललित कला अकादमी, उत्तर प्रदेश (संस्कृति विभाग, उ.प्र.) एवं आरडीएसओ रेल मंत्रालय, भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में भगवान बिसरा मुंडा की 150वीं जयंती के अंतर्गत आयोजित चित्रकला कार्यशाला का उद्घाटन आज मुख्य अतिथि राजीव मिश्रा, वरिष्ठ चित्रकार के द्वारा हुआ। कार्यशाला के उद्घाटन अवसर पर अमर नाथ दुबे, सीपीओ बृजेश पाण्डेय, एसपीओ, डॉ श्रद्धा शुक्ला, निदेशक, राज्य ललित कला अकादमी, उप्र (संस्कृति विभाग, उ.प्र.), संयोजक श्रीमती किरण सिंह राठौर, सदस्य, राज्य ललित कला अकादमी, उप्र एवं अभिनवदीप, सदस्य, राज्य ललित कला अकादमी, उ०प्र० एवं कार्यशाला में प्रतिभागी 17 कलाकार उपस्थित रहे।
यह कार्यशाला स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा के संघर्षों और उनके द्वारा देश की स्वतंत्रता आन्दोलन में दिए गये योगदान पर आधारित प्रसंगों को शिविर में प्रतिभागी कलाकारों द्वारा एक-एक कृतियों का सृजन किया जाएगा। कलाकार प्रदेश के विभिन्न जिलों यथा प्रयागराज, झाँसी, वाराणसी, लखीमपुर, जौनपुर, एवं गोरखपुर से प्रतिभाग कर रहे हैं। कार्यशाला दिनांक 22 से 24 जनवरी 2025 तक मनोरंजन क्लब आर० डी० एस० ओ० लखनऊ में आयोजित की जा रहा है। कार्यशाला में सृजित कृतियों की प्रदर्शनी दिनांक 24 जनवरी 2025 को आर० डी० एस० ओ० परिसर लखनऊ में आयोजित की जाएगी।