इस्कॉन मंदिर में विशेष आरती हुई
लखनऊ। इस्कॉन (इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्ण कांशसनेस) के संस्थापक श्रील प्रभुपाद जी महाराज के 14 सितंबर 1965 में अमेरिका जाकर कृष्ण चेतना का संदेश पूरे विश्व में फैलने के ऐतिहासिक दिन पर रविवार को शहीद पथ स्थित इस्कॉन मंदिर में विशेष आरती हुई। श्रील प्रभुपाद जी का पूजन अभिषेक हुआ। वहीं शाम को भोजन प्रसाद भंडारे का आयोजन किया गया। इस्कॉन मंदिर अध्यक्ष अपरिमेय श्याम प्रभुजी ने बताया कि आज की तिथि को ही श्रील प्रभुपाद जी मात्र 40 रुपए लेकर 1965 में अमेरिका के बोस्टन हार्बर बंदरगाह पहुंचे थे। श्रील प्रभुपाद का अमेरिका जाने का लक्ष्य कृष्ण भक्ति के संदेश को अमेरिका और फिर पूरे विश्व में फैलाना था। अमेरिका पहुंचने के बाद उन्होंने 1966 में ह्यइस्कॉन इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्ण कांशसनेस की स्थापना की। जिसके माध्यम से उन्होंने पश्चिमी देशों में कृष्ण भक्ति का प्रचार किया। यह घटना एक ऐतिहासिक क्षण था। जिसने दुनिया भर में कृष्ण भक्ति और आध्यात्मिकता के एक नए अध्याय की शुरूआत की।