back to top

मथुरा समेत पूरे उप्र में धूमधाम से मनाई गई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

मथुरा। भगवान श्रीकृष्ण के जन्मस्थान मथुरा में जन्माष्टमी का पर्व मनाने के लिए लाखों भक्त पहुंचे और रात 12 बजते ही भगवान के जयकारों से वातावरण गूंजा उठा। उधर, दिन में मथुरा में उत्सव में शामिल होने के बाद देर शाम उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर पहुंचकर, भगवान कृष्ण के दिव्य अवतरण के उपलक्ष्य में मध्यरात्रि में अनुष्ठानों का नेतृत्व किया।

अयोध्या, वाराणसी समेत पूरे प्रदेश में कान्हा के जन्मोत्सव का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इसके पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मस्थान पहुंचकर दर्शन किए और देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं को संबोधित किया। मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मूभूमि मंदिर में ऑपरेशन सिंदूर की झलक देखने को मिली। फूल बंगला को कोलकाता से लाए गए सिंदूरी फूलों से सजाया गया। इसी फूल बंगले में भगवान विराजते हैं। आधी रात को फूल बंगला में ठाकुर जी के दर्शन के साथ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई गई।

श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान के सचिव कपिल शर्मा ने बताया कि समारोह की शुरुआत श्री गणेश और नवग्रह पूजन के साथ हुई, जिसके बाद श्रेष्‍ठार्चन (1008 फूल और तुलसी के पत्ते अर्पित) किया गया। ठाकुर जी के प्राकट्य के बाद कामधेनु गाय द्वारा पहला महाभिषेक किया गया। दर्शन और आरती की गई। उन्होंने बताया कि महाभिषेक के लिए 151 किलो दूध, दही, शहद, घी, चूर्ण, चीनी (भूरा) और कई औषधीय जड़ी-बूटियों का इस्तेमाल किया गया, साथ ही धार्मिक मंत्रों और वैदिक ग्रंथों का पाठ भी किया गया। जय श्रीकृष्ण के जयघोष के बीच विभिन्न संगीत वाद्ययंत्र बजाए गए।

अन्य मंदिरों में भी उत्साह के साथ भक्तों ने जन्मोत्सव मनाया। श्री कृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान के प्रबंध न्यासी अनुराग डालमिया, सचिव कपिल शर्मा और सदस्य गोपेश्वर नाथ चतुर्वेदी द्वारा ठाकुर जी का महाभिषेक रजत कमल पुष्प (चाँदी के कमल के आकार के पात्र) पर विराजमान होकर किया गया, जिसके बाद श्रृंगार आरती हुई। ठाकुरजी के प्रकट होने के समय मथुरा-वृंदावन जय श्रीकृष्ण के जयघोष और हरिनाम संकीर्तन से गूंज रहा था।

गोरखपुर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में गोरखनाथ मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व पारंपरिक उत्साह और भक्ति के साथ मनाया गया। महंत दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार में भावपूर्ण भजनों के साथ समारोह की शुरुआत हुई, जहां राधा और कृष्ण के रूप में सजे बच्चों ने उत्सव का आकर्षण बढ़ा दिया। मुख्यमंत्री ने उनसे गर्मजोशी से बातचीत की, स्नेह बरसाया, हल्के-फुल्के पल साझा किए और उन्हें खिलौने और चॉकलेट भेंट कीं। जैसे ही मध्यरात्रि हुई, मंदिर शंख, घंटियों और भक्ति मंत्रों की ध्वनि से गूंज उठा।

योगी ने शिशु कृष्ण की मूर्ति को गर्भगृह से बाहर निकाला, उन्हें फूलों के पालने में बिठाया और झूलन की रस्म निभाई, साथ ही आरती और “नंद घर आनंद भयो” और अन्य पारंपरिक भजनों का आनंदपूर्वक गायन भी किया। मंदिर परिसर देर रात तक श्रद्धालुओं से भरा रहा। कृष्ण-राधा वेश-भूषा प्रतियोगिताओं में भी बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और विभिन्न श्रेणियों में बच्चों को पुरस्कार प्रदान किए गए। प्रसिद्ध लोक गायक डॉ. राकेश श्रीवास्तव और उनकी मंडली के नेतृत्व में आयोजित भजन संध्या ने भक्ति गीतों और पारंपरिक ‘सोहर’ की प्रस्तुति दी गई।

अधिकारियों ने बताया कि वाराणसी के काशी विश्वनाथ और इस्कान मंदिर समेत अनेक मंदिरों में भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव का आयोजन किया गया। अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर गर्भगृह में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव मनाया गया। इस मौके पर रामलला का विशेष श्रृंगार भी किया गया। राम मंदिर ट्रस्ट के अनुसार, रामलला के गर्भगृह के सामने शनिवार/रविवार की मध्य रात्रि श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को भव्य स्वरूप मिला। आधी रात को कान्हा के जन्म की बधाई गीत और सोहर गाए गए और प्रसाद वितरित किया गया।

RELATED ARTICLES

सोमनाथ में शौर्य यात्रा का भव्य आयोजन, प्रधानमंत्री मोदी ने किया अवलोकन

सोमनाथ (गुजरात)। सोमनाथ मंदिर में रविवार को आयोजित सोमनाथ स्वाभिमान पर्व के तहत निकाली गई शौर्य यात्रा में वीरता, परंपरा और सांस्कृतिक वैभव का...

स्वितोलिना ने शिनयू को हराकर आकलैंड में अपना 19वां डब्ल्यूटीए खिताब जीता

वेलिंग्टन (न्यूजीलैंड)। यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना ने रविवार को आकलैंड में खेले गए एएसबी क्लासिक में जीत के साथ करियर का 19वां डब्ल्यूटीए टूर...

प्रधानमंत्री मोदी ने किया ‘सोमनाथ स्वाभिमान पर्व’ के तहत शौर्य यात्रा का नेतृत्व

सोमनाथ (गुजरात)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को ‘शौर्य यात्रा’ का नेतृत्व किया। यह गुजरात के गिर सोमनाथ जिले में सोमनाथ मंदिर की रक्षा...

भांगड़े और गिद्दा संग कल मनेगा लोहड़ी पर्व का जश्न, तैयारियां पूरी

लखनऊ। दे माई लोहड़ी, जीवे तेरी जोड़ी…, सुंदर मंदरिए होय तेरा कौन विचारा… दुल्ला भट्टी वाला जैसे एक से बढ़कर एक परम्परागत गीतों पर...

सागा आफ स्टोरीज में मंच पर दिखी पांच कहानियां

बौद्ध संस्थान में आयोजित भव्य मंच प्रस्तुति सागा आॅफ स्टोरीजलखनऊ। डोरेमी क्लब ने अपने विंटर थिएटर वर्कशॉप के दूसरे सीजन का सफल समापन आज...

कला जगत की अनेक विभूतियां सम्मानित हुईं

फिल्मी अभिनेताओं की कॉमेडी और मिमिक्री कर लोगों को मंत्र मुग्ध कर दियालखनऊ। सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था जे.पी.एस.स्टार 11 और इम्पल्स सिने एंटरटेनमेंटस के...

सक्षम भारत पुरस्कार से सम्मानित हुईं हुनरमंद 35 हस्तियां

महिलाओं के लिये प्रेरक रही आजीविका विकास कार्यशालातोशानी, मंजरी, रितु, शुभांगी व अनिता ने बताये व्यावसायिक गुर लखनऊ। लेट्स गिव होप फाउण्डेशन की ओर से...

लखनऊ: चिड़ियाघर शिफ्ट करने के लिए वन विभाग तैयार कर रहा अपना जवाब

लखनऊ। राजधानी के चिड़ियाघर को कुकरैल नाइट सफारी शिफ्ट करने के लिए वन विभाग अपना जवाब तैयार कर रहा है। इसे सुप्रीम कोर्ट में...

उत्तराखंड महिला स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष बनीं पूनम कनवाल

सचिव राजेश्वरी रावत और कोषाध्यक्ष रेनू तिवारी बनींलखनऊ। उत्तराखण्ड महापरिषद लखनऊ के तत्वावधान में संचालित उत्तराखण्ड महिला स्वयंसहायता समूह की महत्वपूर्ण बैठक आज उत्तराखण्ड...