सोनम कपूर फ़्रांस की कम्पनी डिओर की बनीं ब्रांड एम्बेसडर

नयी दिल्ली। फ्रांस के लग्जरी फैशन हाउस डिओर ने बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर को अपना नया ब्रांड एम्बेसडर बनाया है। कंपनी ने मंगलवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि अभिनेत्री, फिल्म निर्माता और प्रतिष्ठित फैशन आइकन सोनम क्रिएटिव डायरेक्टर मारिया ग्रेजिया चिउरी के डिजाइन किए गए ब्रांड के सामान का प्रचार करेंगी।

नीरजा, खूबसूरत और रांझना जैसी फिल्मों के लिए पहचाने जाने वाली 39 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा कि वह डिओर का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रही हैं क्योंकि वे लगातार कुछ अलग कर रहे हैं और फैशन की दुनिया में रचनात्मकता तथा शिष्टता की नयी परिभाषा गढ़ रहे हैं।

सोनम ने एक बयान में कहा, उनका हर एक सामान जटिल शिल्प कौशल के साथ वास्तव में एक अनूठी दृष्टि प्रस्तुत करता है और विरासत का जश्न इस तरह से मनाता है जो मेरी अपनी फैशन शैली से मेल खाता है। कपूर को हाल में अपराध थ्रिलर फिल्म ब्लाइंड में देखा गया था जो 2023 में जियो सिनेमा पर आयी थी।

RELATED ARTICLES

पहलगाम के अपराधियों को ‘मिट्टी में मिलाने’ और दुश्मन के घर में घुसकर खात्मा करने का माद्दा रखता है नया भारत : सीएम योगी

बोले- यह पहली बार हो रहा होगा, जब कोई प्रधानमंत्री अपने क्षेत्र में 51वीं बार हुए उपस्थित आत्मनिर्भर व विकसित भारत की परिकल्पना को...

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को महादेव के चरणों में समर्पित करता हूं : PM मोदी

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी पहुंचे, जहां उन्होंने भारत के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को महादेव के चरणों में...

मैं ‘राजा’ नहीं हूं और ‘राजा’ बनना भी नहीं चाहता : राहुल गांधी

नयी दिल्ली । कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि वह ‘राजा’ नहीं हैं और ‘राजा’ बनना भी नहीं चाहते...