यूपी की सोनाली सिंह ने ऑल इंडिया सीनियर रैंकिंग टूर्नामेंट में महिला युगल वर्ग में जीता कांस्य पदक

लखनऊ । उत्तर प्रदेश की उभरती हुई बैडमिंटन स्टार सोनाली सिंह (वर्तमान में BAI रैंकिंग में भारत में 5वें स्थान पर) ने एक और शानदार प्रदर्शन करते हुए भुवनेश्वर में 8 से 15 जुलाई तक आयोजित प्रतिष्ठित योनैक्स-सनराइज ऑल इंडिया सीनियर रैंकिंग टूर्नामेंट में महिला युगल वर्ग में कांस्य पदक अपने नाम किया।

सोनाली ने अपनी जोड़ीदार अमृथा पी के साथ मिलकर सेमीफाइनल तक का सफर तय किया, जहाँ उनका सामना अनुभवी जोड़ी श्रेय बालाजी और दीप्ता एस से हुआ। यह मुकाबला तीन सेट तक चला और कड़ी टक्कर के बाद सोनाली-अमृथा की जोड़ी 17-21, 21-13, 15-21 से हार गई।

इस प्रतियोगिता में भारत के शीर्ष सीनियर खिलाड़ी शामिल थे, और सोनाली का यह प्रदर्शन उनके करियर और उत्तर प्रदेश के लिए एक अहम उपलब्धि माना जा रहा है, जो अब भारतीय बैडमिंटन के मानचित्र पर तेजी से उभरता हुआ राज्य बनता जा रहा है।

मैच के बाद अपनी खुशी साझा करते हुए सोनाली सिंह ने कहा,यह बहुत कठिन मैच था और हमने अपनी पूरी ताकत झोंक दी। मैं इस कांस्य पदक से बहुत खुश हूं क्योंकि यह हमारी मेहनत का परिणाम है। यूपीबीए और कोचों से जो समर्थन मिला, वह बेहद प्रेरणादायक रहा है। हम इस लय को आगे भी बनाए रखेंगे।

उत्तर प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन (UPBA) के चेयरमैन श्री विराज सागर दास ने सोनाली को बधाई देते हुए कहा,सोनाली का कांस्य पदक राज्य में तैयार हो रही मजबूत महिला बैडमिंटन प्रतिभा का प्रमाण है। उनकी निरंतरता और जुझारूपन सराहनीय हैं। हम ऐसे खिलाड़ियों को हर संभव संसाधन उपलब्ध कराते रहेंगे ताकि वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें।

वहीं,यूपीबीए के अध्यक्ष नवनीत सहगल ने भी सोनाली की उपलब्धि की सराहना करते हुए कहा, यह उत्तर प्रदेश बैडमिंटन के लिए गर्व का क्षण है। सोनाली ने यह साबित कर दिया है कि सही वातावरण और प्रतिबद्धता के साथ हमारे खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर मजबूती से खड़े हो सकते हैं। यूपीबीए युवाओं को अवसर देने और उन्हें उत्कृष्टता की ओर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है।

इस जीत के साथ सोनाली सिंह ने न केवल अपने राष्ट्रीय रैंकिंग में सुधार किया है बल्कि उत्तर प्रदेश की युवा पीढ़ी के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बन गई हैं। भुवनेश्वर टूर्नामेंट में यह कांस्य पदक उनके बढ़ते हुए उपलब्धियों की सूची में एक और कीर्तिमान जोड़ता है।

RELATED ARTICLES

ड्रोन और मानवरहित हवाई प्रणालियों में आत्मनिर्भरता भारत के लिए जरूरी : सीडीएस चौहान

नयी दिल्ली। प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) अनिल चौहान ने बुधवार को कहा कि हाल के वैश्विक संघर्षों में यह बात सामने आई है कि...

स्ट्राइकर दीपिका को मैजिक स्किल अवॉर्ड, बाेलीं- ये भारतीय हॉकी का सम्मान

भारतीय महिला हॉकी टीम की स्ट्राइकर दीपिका ने एफआईएच प्रो लीग 2024-25 सत्र के भुवनेश्वर चरण के दौरान नीदरलैंड के खिलाफ किए गए अपने...

मतदाता सूची हो त्रुटिरहित, हर मतदाता को मिले पूरा अधिकार : मुख्य निर्वाचन अधिकारी

लखनऊ। आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा की अध्यक्षता में बुधवार को लखनऊ में जिला...

Latest Articles