रंगनाद संस्था की ओर से संस्कृत नाटक
लखनऊ। रंगनाद संस्था की ओर से संस्कृत नाटक सीता स्वयम्वर का मंचन माध्यमिक विद्यालय इंटरमीडिएट कॉलेज आर्य बाजार में किया गया। देवाशीष मिश्र के निर्देशन प्रस्तुत नाटक में बच्चों ने बेहतरीन अभिनय किया। नाटक में राजा जनक की भूमिका उज्जवल शंकर, सीता की खुशी पाल, राम की मुस्कान शुक्ला, लक्ष्मण की प्रांशी, परशुराम की भूमिका अंशी ने निभाई। इसके साथ ही मंच पर प्रतिज्ञा, लक्ष्मी, नैना, शानवी, प्रतीक्षा,शिवम, मोहित, हर्षिता, राजा अभिषेक गुर्जर, आशीष,यश, आयुष, आनंद,विनय ने अभिनय किया। मुख्य अतिथि अभिषेक राठौर सी.ई.ओ. कैन्ट थे।