महिला मातृ शक्ति द्वारा विभिन्न प्रतियोगिता
लखनऊ। उत्तराखण्ड महापरिषद की महिला शाखा द्वारा आवाज दो हम एक है कार्यक्रम का आयोजन मोहन सिंह बिष्ट सभागार, उत्तराखण्ड महापरिषद, लखनऊ में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि नम्रता पाठक, पुष्पा वैष्णव, सीता नेगी, हीरा बिष्ट, हेमा बिष्ट, रेनू अधिकारी, श्रीमती हरितिमा पंत, राजेश्वरी रावत, पुष्पा गैलाकोटी ने संयुक्त तत्वधान में दीप प्रज्जवलन कर किया गया, जिसके बाद मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र भेंट कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को समाज में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करना है एवं कार्यक्रम में महिलाओं को एक मंच पर लाने और उन्हें अपने विचारों और अनुभवों को सांझा करने का अवसर प्रदान करना था।
महिला मातृ शक्ति द्वारा विभिन्न प्रतियोगिता जैसे अपना देश भारत क्विज, एकल गायन, एकल नृत्य, समूह गायन, समूह नृत्य एवं लोक गीत व लोक नृत्य कार्यक्रमों का शानदार आयोजन किया गया। महिला शक्ति द्वारा एक से बड़कर एक सुन्दर उत्तराखण्ड की लोककला एवं लोकनृत्य के साथ अवधी, भोजपुरी, देशभक्ति इत्यादि नृत्य एवं गानो से आवाज दो हम एक है की थीम को जीवन्त कर दिया। इस कार्यक्रम में महिला शक्ति का उत्साह और जुनून देखने लायक था। दर्शको से खचाखच भरे मोहन सिंह बिष्ट सभागार में तालियों की गड़गड़ाहट कार्यक्रम की सफलता को बया कर रहा था।
निर्णायक मण्डल में श्रीमती रामा अरूण त्रिवेदी, श्रीमती अनुपमा श्रीवास्तव, श्रीमती विमल पंत, श्रीमती लक्ष्मी जोशी, प्रो. शोभा मिश्रा एवं पारूल दुबे उपस्थित रही। गायन प्रतियोगिता में नवनीता जफा- प्रथम, रेनू लता कौल-द्वितीय, कमला चुफाल-तृतीय, रंजना जोशी-चतुर्थ एवं शशि जोशी-पंचम स्थान पर रही साथ ही नृत्य प्रतियोगिता में यूपिका तिवारी-प्रथम, हेमा अधिकारी- द्वितीय एवं नेहा पाठक-तृतीय स्थान पर रही। देवश्वरी पवार को उत्कृष्ठ गायन का पुरस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम का सुन्दर संचालन महिला शाखा की उपाध्यक्ष पूनम कनवाल द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में उत्तराखण्ड महापरिषद की महिला शाखा की शशि जोशी, कमला चुफाल, मीना अधिकारी, शोभा पटवाल, देवेश्वरी पवार, रेनू काण्डपाल, श्रीमती आशा बनौला, रेवती भट्ट, संयोजक दीवान सिंह अधिकारी, अध्यक्ष-हरीश चन्द्र पंत, महासचिव-भरत सिंह बिष्ट, सचिव-भरत सिंह बिष्ट, सांस्कृतिक सचिव-महेन्द्र सिंह गैलाकोटी, सचिन जनसम्पर्क-रमेश चन्द्र सिंह अधिकारी सहित सैकड़ो पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहें।