कटरीना संग हॉरर कॉमिडी करते दिखेंगे सिद्धांत

मुंबई। फिल्म ‘गली बॉय’ से डेब्यू करने वाले बॉलिवुड ऐक्टर सिद्धांत चतुवेर्दी पिछले कई दिनों से काफी चर्चा में हैं। डायरेक्टर जोया अख्तर की फिल्म में एमसी शेर का रोल निभाने के बाद अब उनके पास 2020 में कई सारी फिल्में हैं।

बीते दिनों ऐसी रिपोर्ट्स आई थीं कि कटरीना कैफ और ईशान खट्टर के साथ एक ऐक्शन एंटरटेनर फिल्म के लिए सिद्धांत को साइन किया गया है। हालांकि, तीनों में से किसी ने इस बारे में बात नहीं की। हाल ही में एक बातचीत के दौरान सिद्धांत ने कैट के साथ फिल्म के बारे में बात की। उन्होंने कहा, ‘कटरीना कैफ के साथ हॉरर कॉमिडी फिल्म पर काम कर रहा हूं जो कि साल के अंत तक शुरू हो सकती है।’

सिद्धांत और कैट के फैंस दोनों टैलंटेड ऐक्टर्स को एकसाथ देखने के लिए एक्साइटेड हैं। हालांकि, फिल्म में ईशान भी होंगे, इसे लेकर कन्फर्मेशन आना बाकी है। इसके अलावा सिद्धांत अब दीपिका पादुकोण और अनन्या पांडे के साथ शकुन बत्रा की एक फिल्म में काम करने के लिए तैयार हैं। इस खबर को करण जौहर एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कन्फर्म भी कर चुके हैं।

यह फिल्म 12 फरवरी 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म के बारे में सिद्धांत ने बताया था कि इसमें रिलेशनशिप्स के डार्कर साइड को दिखाया जाएगा और वह शकुन के साथ काम करने और दीपिका व अनन्या के साथ रोमांस करने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं।

RELATED ARTICLES

रंगा-बिल्ला मामले पर बन रही वेब सीरीज में दिखेंगे अली फजल और सोनाली बेंद्रे

मुंबई। अभिनेता अली फजल और अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे जल्द ही रंगा-बिल्ला नामक चर्चित आपराधिक मामले पर आधारित एक वेब सीरीज में नजर आएंगे। इस...

सलमान खान को फिर मिला धमकी भरा मेसेज, बम से उड़ाने और घर में घुसकर मारने की लिखी बात

मुंबई। मुंबई यातायात पुलिस को फिल्म अभिनेता सलमान खान को लेकर धमकी भरा एक संदेश मिला है और इस संबंध में मामला दर्ज किया...

एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के खिलाफ जमानती वारंट, 13 साल पुराने मामले में होगी सुनवाई

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा 13 साल पुराने एक मामले को लेकर चर्चा में आ गई हैं। मुंबई की एक अदालत ने उनके खिलाफ...

Latest Articles