वरिष्ठ संवाददाता लखनऊ। श्रीराम नर्सिंग होम को बुधवार को सील कर दिया गया। रकाबगंज इलाके में चल रहे नर्सिंग होम का लाइसेंस अप्रैल 2022 में समाप्त हो चुका था। इसके बाद वह फर्जी तरीके से संचालित किया जा रहा था। संचालिका डॉ. बिन्दु मिश्रा के पास बीएएमएस की डिग्री है और वह खुद स्त्री एवं प्रसूति रोग की प्रैक्टिस करती थीं।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि सिल्वर जुबली सीएचसी की चिकित्सा अधीक्षिका के नेतृत्व में एक टीम को श्रीराम नर्सिंग होम भेजा गया। सीएमओ कार्यालय को शिकायत मिली थी कि नर्सिंग होम बगैर पंजीकरण चल रहा है। जांच में टीम ने जब दस्तावेज खंगाले तो पता चला कि रजिस्ट्रेशन 30 अप्रैल 2020 तक ही था। उसके बाद इनका नवीनीकरण नहीं हुआ है। बायो मेडिकल वेस्ट का रजिस्ट्रेशन 31 दिसम्बर 2021 में खत्म हुआ जबकि प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड का प्रमाण पत्र 31 दिसम्बर 2022 को समाप्त हो चुका है। यही आनकॉल डॉ. आयशा आपरेशन करती है जिनका नाम अंशकालिक पंजीकरण में नहीं मिला। साथ ही नर्सिंग होम के किसी दस्तावेज में उनका नाम भी नहीं दर्ज था। ऐसी दर्जनों अनियमितताएं देखते हुए टीम ने नर्सिंग होम को बंद किए जाने की संस्तुति करते हुए उसी सील कर दिया।