विश्व शांति के लिए इस कथा का आयोजन किया जा रहा
लखनऊ। मठ श्री बड़ी काली जी मंदिर के पावन प्रांगण में आज श्रीमद्भागवत महापुराण कथा का भव्य एवं मंगलमय शुभारंभ अत्यंत श्रद्धा और भक्तिभाव के साथ किया गया। इस सात दिवसीय कथा के प्रथम दिन भव्य कलश यात्रा का आयोजन हुआ, जिसमें सैकड़ो की संख्या में मातृशक्ति (महिलाएं) सम्मिलित हुईं। सिर पर कलश धारण किए भक्तों ने जयकारों और भजनों के साथ मंदिर परिसर एवं आसपास के क्षेत्र में भ्रमण कर वातावरण को पूर्णत: भक्तिमय बना दिया।
कलश यात्रा के उपरांत श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। वाचन बाल व्यास परम पूज्य श्री राघवाचार्य जी महाराज ने बताया मां भगवती की अनुकंपा से चौक की इस पवन पुनीत धरा पर आज विश्व शांति के लिए इस कथा का आयोजन किया जा रहा है। आज पूरे विश्व में ताकत की पूजा की जा रही है इसलिए हम सभी सनातनियों को अपने धार्मिक संस्कारों को याद रखते हुए शास्त्र और शस्त्र का अध्ययन करके अपने आप को शक्तिशाली बनाए रखने की आवश्यकता है । आज पूरे विश्व में भारत एक शक्तिशाली देश के रूप में उभर रहा है जिसका सबसे बड़ा कारण है भारत की संस्कृति का पुनर्जागरण एवं युवाओं का सनातन के प्रति ध्यान आकर्षित होना। आज की बदलती हुई परिस्थिति में प्रत्येक सनातनी भारत को विश्व गुरु बनाने की होड़ में लगा है। मीडिया प्रभारी अभय उपाध्याय ने बताया मंदिर के इस धार्मिक आयोजन का मुख्य उद्देश्य जन-जन में भक्ति संस्कार एवं सनातन संस्कृति के मूल्यों का प्रचार प्रसार करना है मठ श्री बड़ी काली जी मंदिर परिवार समस्त धर्म प्रेमी श्रद्धालुओं से जानकारी देना चाहता है कि महापुराण कथा आज से प्रारंभ होकर के 21 जनवरी तक सायं 4 से प्रत्येक दिन आयोजित की जाएगी एवं 22 जनवरी को विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं सहभाग करे तथा कथा श्रवण कर पुण्य लाभ करे । कथा के दौरान मंदिर व्यवस्था में मुख्य रूप से प्रबंधक देवराज सिंह मातृशक्ति सेविका आशा तिवारी माला गुप्ता शालनी लक्ष्मी एवं अन्य सेवादार उपस्थित रहे। पंडित शिवम पांडेय राहुल सारस्वत तुषार मेघांश विकास आदर्श महाराज एवं अन्य श्रद्धालु उपस्थित रहे।





