लखनऊ। गुरुवार को ऐशबाग के मोतीझील कालोनी स्थित श्री योगेश्वर महादेव मंदिर से ढोल नगाड़े और डीजे बजाते हुए निकली भगवान श्रीराम की परिक्रमा यात्रा। यात्रा में सैकड़ों की तादाद मे मौजूद रहे राम भक्तों के हांथों मे भगवा ध्वज लहरा रहे थे और सभी भक्त राम लला के जयकारे लगा रहे थे ।
जब यात्रा में बाल रूप भगवान श्रीराम तीनो भाईयों और बाल हनुमान के साथ रथ पर सवार होकर निकले तो पूरा क्षेत्र राममय हो गया।
जिधर से भी यात्रा गुजरी हर ओर जय श्रीराम की गूंज थी, यह यात्रा मोतीझील के सभी मंदिरों से होती हुई मालवीयनगर के यमुनाझील पार्क स्थित श्री दक्षिणमुखी वरदानी हनुमान जी मंदिर पहुंची जहाँ 22 जनवरी को भव्य रामोत्सव की तैयारी है।
यह यात्रा मोतीझील सनातन सेवा समिति के तत्वाधान में आयोजित की गई इसमे गौरव वाजपेयी, अनुराग मिश्रा, सुशील सिंह, आदित्य यादव, राकेश शाह, संतोष शुक्ला, संजय श्रीवास्तव, मनोज रस्तोगी, दिगविजय सिंह, कैलाश बाजपेई, शरद गुप्ता, प्रदीप श्रीवास्तव, रीना विक्रम सिंह, ज्योति, रानी, आकांक्षा शुक्ला, राशी मिश्रा, शिल्पी सिंह, प्रतिभा समेत सैंकड़ों लोग मौजूद रहे। मालवीय नगर मे यात्रा का स्वागत भाजपा नेता राजीव मिश्रा , रामलोटन, प्रतिभा त्रिपाठी व ममता मिश्रा ने किया।
कल नगर में निकलेगी श्रीरामोत्सव शोभा यात्रा
लखनऊ। श्रीअयोध्याधाम जन्मभूमि नव्य मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में एक ऐतिहासिक श्रीरामोत्सव शोभा यात्रा लखनऊ में दिनांक 20 जनवरी 2024, शनिवार, पूर्वाह्न 10 बजे से होने जा रही है।
शोभा यात्रा संयोजक उत्तर विधानसभा विधायक डा नीरज बोरा ने कहा कि लखनऊ की धार्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक और व्यापारिक संस्थाओं के तत्वावधान तथा भगवद्चरणानुरागी इस शोभा यात्रा में सम्मिलित होगे इस ऐतिहासिक शोभा यात्रा में सम्मिलित हों, करोड़ों-करोड़ सनातनियों के मन में बसने वाले प्रभु राम का स्वागत करेगे। समाजसेविका बिंदु बोरा ने बताया कि 20 जनवरी की शोभा यात्रा हेतु भगवान श्रीराम दरबार के रथ का श्रंगार अलीगंज स्थित श्रीमान शरद जी के आवास पर प्रारंभ हो चुका है, इस रथ की खूबी यह है कि इसे रस्सी से खींच कर ले जाया जाएगा भगवान के विभिन्न स्वरूप के दर्शन भी प्राप्त होगें मार्ग में स्थान स्थान पर आरती और पुष्प वर्षा होगी। प्रवक्ता अनुराग साहू ने बताया कि शोभा यात्रा प्रात 10 बजे आरम्भ सरस्वती शिशु मन्दिर, निराला नगर होकर डालीगंज बाजार, आई.टी.चौराहा, हनुमान सेतु होते हुए खाटूश्याम मन्दिर, गोमती तट समापन के प्रसादी आयोजन किया जाएगा।