सनातन उत्सव समिति गोमती नगर में हुआ आयोजन
लखनऊ। आज सनातन उत्सव समिति कौशलपुरी खरगापुर, गोमती नगर विस्तार लखनऊ द्वारा सात दिवसीय श्री राम कथा का शुभारंभ हुआ। सर्वप्रथम कलश यात्रा पूरे क्षेत्र में मातृ शक्ति द्वारा निकाली गई। सुधीरानंद महाराज, काशी के श्रीमुख से प्रथम दिन की कथा प्रारम्भ हुई। श्री राम कथा की उत्पत्ति कथा का महत्व गोस्वामी तुलसीदास जी का योगदान एवं मनुष्य को जीवन में कैसा आचरण करना चाहिए। इस पर स्वामी जी ने प्रकाश डाला। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ राघवेंद्र शुक्ला जनसंपर्क अधिकारी रक्षा मंत्री भारत सरकार उपस्थित रहे। इस अवसर पर सनातन उत्सव समिति उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष हृदय नारायण सिंह महासचिव विजय कुमार शुक्ला व अन्य पदाधिकारी का और क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन डॉ सन्तोष शुक्ल ने किया।