बड़ी काली जी मंदिर में श्रीमद्भागवत कथा का चतुर्थ दिवस
लखनऊ। चौक स्थित मठ श्री बड़ी काली जी मंदिर के पावन प्रांगण में आयोजित श्रीमद्भागवत महापुराण कथा के चौथे दिन भगवान श्रीकृष्ण के दिव्य जन्मोत्सव का भव्य एवं संगीतमय आयोजन श्रद्धा-भक्ति के साथ सम्पन्न हुआ। कथा स्थल पर उपस्थित श्रद्धालुओं ने भगवान श्रीकृष्ण के अवतरण की पावन कथा, नंदोत्सव एवं बाल लीलाओं का भावपूर्ण श्रवण किया। कथावाचन के दौरान जैसे ही श्रीकृष्ण जन्म का प्रसंग आया, पूरा परिसर जयकारों, भजनों और कीर्तन से गूंज उठा। संगीतमय प्रस्तुतियों के माध्यम से श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का दृश्य अत्यंत मनोहारी रहा। भजन-कीर्तन, नृत्य एवं मंगलगीतों ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया, जिससे श्रद्धालु भावविभोर हो उठे।
बाल व्यास राघवाचार्य जी महाराज ने बताया कि श्रीमद्भागवत कथा का उद्देश्य समाज में धर्म, भक्ति एवं सदाचार की भावना को जागृत करना है। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं, सहयोगियों एवं कलाकारों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आगे के दिवसों में भी कथा के प्रसंग अत्यंत प्रेरणादायक और आध्यात्मिक होंगे। कथा के उपरांत श्रद्धालुओं ने माँ श्री बड़ी काली जी एवं भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन कर पुण्य लाभ प्राप्त किया। मीडिया प्रभारी अभय उपाध्याय ने बताया की कार्यक्रम में क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिक, महिलाएँ, युवक-युवतियाँ एवं बच्चों की विशेष सहभागिता रही। कथा के दौरान मंदिर व्यवस्था में मुख्य रूप से प्रबंधक देवराज सिंह मातृशक्ति सेविका आशा तिवारी माला गुप्ता शालनी लक्ष्मी दीप प्रकाश सिंह एवं अन्य श्रद्धालु उपस्थित रहे।





