‘सुहाग के बंटवारा’ एक पारिवारिक फिल्म है
लखनऊ। यशी फिल्म्स प्रोडक्शन एक नई और धमाकेदार भोजपुरी फिल्म लेकर आ रहा है, जिसका 22 जून को भव्य मुहूर्त शूट किया गया। खूबसूरत एक्ट्रेस स्मृति सिन्हा और एक्टर अंशुमान सिंह राजपूत स्टारर फिल्म ‘सुहाग के बंटवारा’ के मुहूर्त के साथ ही शूटिंग भी शुरू हो गई है। इस फिल्म के निमार्ता विनय सिंह, पंकज तिवारी और मोनिका सिंह हैं। फिल्म के निर्देशक प्रवीण कुमार गुडूरी है। ‘सुहाग के बंटवारा’ एक पारिवारिक फिल्म है और फिल्म की कहानी पारिवारिक मूल्यों और संबंधों पर आधारित है, जो दर्शकों का दिल जीतने वाली है। फिल्म को लेकर निमार्ता और निर्देशक ने बताया कि ‘सुहाग के बंटवारा’ एक अनूठी कहानी है, जो दर्शकों को एक नया अनुभव देगी। फिल्म समाज के अनछुए पहलुओं को भी उजागर करेगी। उम्मीद है यह फिल्म बॉक्स आॅफिस पर धमाल मचाएगी. वहीं, स्मृति सिन्हा भी इस फिल्म को लेकर एक्साइटेड दिखीं और कहा, ‘मैं इस फिल्म का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं और उम्मीद करती हूं कि यह फिल्म दर्शकों के दिलों को छू जाएगी।’एक्टर अंशुमान सिंह राजपूत ने कहा, ‘यह फिल्म मेरी अब तक की सबसे महत्वपूर्ण परियोजनाओं में से एक है और मैं इसके लिए पूरी मेहनत करूंगा।’ मालूम हो कि ‘सुहाग के बंटवारा’ की कहानी सुरेन्द्र मिश्रा और विवेक मिश्रा ने लिखी है। फिल्म के सह निमार्ता सी बी रमन हैं। इसमें स्मृति सिन्हा और अंशुमान सिंह राजपूत के अलावा ऋचा दीक्षित, अनुप अरोड़ा, जे नीलम और श्रद्धा नवल मुख्य भूमिका में हैं। ‘सुहाग के बंटवारा’ को इस साल के अंत तक रिलीज करने का है। फिल्म से जुड़े सभी लोग इसको लेकर बेहद उत्साहित हैं। उनका मानना है कि यह भव्य मुहूर्त समारोह निश्चित रूप से भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में एक नई ऊर्जा का संचार करेगा और ‘सुहाग के बंटवारा’ दर्शकों के बीच अपनी खास जगह बनाएगी।