लखनऊ में भोजपुरी फिल्म ‘दिल सच्चा चेहरा झूठा’ की शूटिंग शुरू

कमेस्ट्री दर्शकों का फुल इंटरटेनमेंट करने वाली है
लखनऊ। जाने माने निर्देशक आदर्श जैन के कुशल नेतृत्व में भोजपुरी फिल्म ‘दिल सच्चा चेहरा झूठा’ की शूटिंग विधिवत पूजा-अर्चना के साथ उत्तर प्रदेश के राजधानी लखनऊ मे शुरू हो गई है। इस फिल्म को सुलझी हुई निर्मात्री अचला जैन, यामिनी जैन व निमार्ता धीरेन्द्र मणि त्रिपाठी के द्वारा निर्माण की जा रही है। यह फिल्म हर वर्ग के दर्शको को ध्यान में रखकर बनाई जा रही है. इस फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के राजधानी के विभिन्न स्थानों पर की जा रही है। फिल्म के केंद्रीय भूमिका में प्रदीप आर पांडेय चिंटू, काजल राघवनी और सपना चौहान,तन्नू श्री, अभिनव तिवारी नजर आयेंगे । उनकी कमेस्ट्री दर्शकों का फुल इंटरटेनमेंट करने वाली है।
खास बात बता दें कि इस फिल्म में पदम श्री अनूप जलोटा भी भक्तमय गीत के साथ दर्शकों को मन विभोर करते नजर आएंगे। फिल्म के कहानी के बारे में निर्देशक आदर्श जैन ने कहा कि ये कहानी बहुत ही अच्छी हैे जोकि आप सभी दर्शकों को आपके पुरानी यादों को ताजा कर देगी। साथ ही एक्शन, रोमांस, कॉमेडी, फैमली ड्रामा से भरपूर फिल्म है। बाकी आप सभी को फिल्म देखने के बाद सब पता चल जाएगा।
उल्लेखनीय है कि यह फिल्म आदर्श जैन फिल्म सोशल वेलफेयर ट्रस्ट व आदर्श जैन फिल्मस हर्बल आयुवेर्दा बैनर द्वारा प्रस्तुत भव्य पैमाने पर पुरानी भोजपुरिया परंपरा, रीति-रिवाजों को समेटे हुए खाँटी माटी की महक से भोजपुरिया दर्शकों को ओत प्रोत करने के लिए बनाई जा रही है। भोजपुरी फिल्म दिल सच्चा चेहरा झूठा की निर्मात्री/निमार्ता अचला जैन, यामिनी जैन व धीरेन्द्र मणि त्रिपाठी हैं। इस फिल्म के निर्देशक, पटकथा, संवाद आदर्श जैन का है। फिल्म के मुख्य कलाकार प्रदीप पांडेय चिंटू, काजल राघवानी, पदम श्री अनूप जलोटा, संजय पाण्डेय, अभिनव तिवारी,मनोज टाईगर, देव सिंह, सपना चौहान, रोहित सिंह मटरू आदि हैं।

RELATED ARTICLES

भव्य शोभा यात्रा के साथ हुआ उत्तरायणी कौथिग मेले का आगाज

भगत सिह कोशियारी को मिला पर्वत गौरव सम्मानलखनऊ। पर्वतीय महापरिषद,लखनऊ द्वारा आयोजित 10 दिवसीय (14 से 23 जनवरी) उत्तरायणी कौथिंग-2025 के प्रथम दिवस का...

श्रद्धालुओं ने लगायी आस्था की डुबकी, सूर्य उपासना के साथ किया दान

लखनऊ। मकर संक्रांति पर मंगलवार को गोमती के घाटों पर आस्था की डुबकी लगाकर श्रद्धालुओं ने सूर्य देव की पूजा कर दान पुण्य किया।...

रंग-बिरंगी पतंगों से लोगों ने खूब लड़ाये पेच

लखनऊ। मकर सक्रांति के दिन जयपुर, गुजरात की तरह लखनऊ में भी आसमान पतंगों से सतरंगी रहा। सुबह से ही लोग डोर और पतंगें...

Latest Articles