नई दिल्ली। शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी बिग बॉस ओटीटी में बतौर कंटेस्टेंट खेल रही हैं। रीसेंट एपिसोड में लोगों को फ्रेंड्स और फैमिली से मिलने का मौका दिया गया। शमिता से मिलने उनकी मां सुनंदा शेट्टी पहुंची थीं। घर के अंदर उन्होंने अपनी बेटी के कनेक्शन राकेश बापट की जमकर तारीफ की। राकेश ब्लश करते और खुश होते नजर आए। वहीं शमिता भी इमोशनल दिखीं। शो की ये क्लिप सोशल मीडिया पर काफी वायरल है। लोगों ने कॉमेंट बॉक्स में सुनंदा शेट्टी की भी जमकर तारीफ की है।
मां को देख रो पड़ीं शमिता
बिग बॉस में हर बार कंटेस्टेंट्स से मिलने उनके परिवार के लोग आते हैं। शमिता से मिलने उनकी मां सुनंदा शेट्टी पहुंचीं। शमिता अपनी मां को देखकर इमोशनल हो गईं। उन्होंने अपनी बेटी की तारीफ की और उनका हौसला भी बढ़ाया। शमिता मां को देखकर रोने लगीं। तभी शमिता ने राकेश के बारे में अपनी मां से पूछा। इस पर शमिता की मां ने राकेश की खूब तारीफ की।