back to top

भारतीय टीम में धवन की हुई धमाकेदार वापसी

नई दिल्ली। फार्म में लौटे शिखर धवन के 137 रन की मदद से दिल्ली ने हैदराबाद के खिलाफ रणजी ट्राफी एलीट ग्रुप ए मैच के पहले दिन छह विकेट पर 269 रन बनाये। कड़ाके की सर्दी में फिरोजशाह कोटला पर खेले जा रहे इस मैच में धवन ने 198 गेदों का सामना करके 137 रन बनाये। पिछले 15 महीने में पहला प्रथम श्रेणी मैच खेल रहे धवन ने 19 चौके और दो छक्के लगाये।

इससे पहले सुबह मोहम्मद सिराज ने कुणाल चंदेला(एक) और ध्रुव शोरे (0) को जल्दी आउट कर दिया। एक समय दिल्ली का स्कोर पांच विकेट पर 128 रन था। धवन 67 के स्कोर पर रवि किरण की गेंद पर बाल बाल बचे जब वह नोबाल रही। धवन ने अनुज रावत (29) के साथ छठे विकेट के लिये 84 रन की साझेदारी की। नीतिश राणा ने भी 25 रन बनाये।

रणजी टूनार्मेंट के इस मैच में हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। हैदराबाद का फैसला सही रहा और उन्होंने पहले ही दिन दिल्ली के 6 बल्लेबाजों को आउट कर दिया। एक तरफ से दिल्ली के बल्लेबाज आउट होते रहे पर दूसरी तरफ शिखर धवन एक छोर पर डटे रहे और पहले दिन का खेल खत्म होने तक नाबाद 137 रन की पारी खेल डाली।

उन्होंने अपनी पारी में 19 चौके व 2 छक्के जड़े। धवन की पारी के दम पर दिल्ली ने हैदराबाद के खिलाफ खेल के पहले दिन 66 ओवर में 6 विकेट पर 269 रन बना डाले। खेल के पहले दिन हैदराबाद की तरफ से मो. सिराज ने दो, मेंहदी हसन ने तीन और वी मिलिंद ने एक सफलता अर्जित की। वर्ल्ड कप 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए मुकाबले के दौरान धवन घायल हो गए थे और फिर काफी वक्त तक टीम इंडिया से बाहर चले।

उनकी वापसी हुई पर वो ज्यादा रन नहीं बना पाए। इसके बाद उन्हें टीम से ड्रॉप किया गया और उन्होंने घरेलू क्रिकेट की तरफ रुख किया। घरेलू क्रिकेट खेलने के दौरान वो फिर से चोटिल हो गए और लंबे वक्त तक फिर से क्रिकेट से दूर हो गए। उनके घुटने में चोट लगी थी और कुल 27 टांके आए थे। इस दौरान उन्हें कई सीरीज में खेलने का मौका नहीं मिली। अब एक बार फिर से उन्हें टीम में मौका मिला है ऐसे में रणजी में लगाए गए उनकी इस शतकीय पारी से उनका मनोबल बढेगा और वो रन बनाने एक बार फिर से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रन बनाने में कामयाब हो सकते हैं।

RELATED ARTICLES

केएल राहुल का शतक, भारत ने दूसरे दिन लंच तक तीन विकेट पर 218 रन बनाए

राहुल ने संयम और धैर्य से खेलते हुए 190 गेंदों में अपना 11वां टेस्ट शतक पूरा किया अहमदाबाद । अहमदाबाद टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय...

भारत का पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप मैच में पलड़ा भारी, लेकिन मैदान से बाहर उत्साह फीका

दुबई। सूर्यकुमार यादव की अगुआई वाली भारतीय टीम रविवार को एशिया कप में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ यहां होने वाले मुकाबले में प्रबल...

रैना के बाद शिखर धवन को ईडी ने भेजा समन, अवैध सट्टेबाजी ऐप मामले में करेगी पूछताछ

नयी दिल्ली । प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भारत के पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन को बृहस्पतिवार को एक कथित अवैध सट्टेबाजी ऐप से जुड़े धन...

खरमास खत्म लेकिन मांगलिक कार्यों के लिए करना होगा इंतजार

लखनऊ। हिंदू पंचांग के अनुसार खरमास समाप्त हो गया है, लेकिन इसके बावजूद अभी शादी-विवाह और अन्य मांगलिक कार्यों के लिए थोड़ा इंतजार करना...

उत्तराखण्डी मशहूर लोकगायक गोविन्द दिगारी ने मचाई धूम

उत्तरायणी कौथिग-2026 रजत जयंती वर्ष के मेले का पंचम दिवस लखनऊ। पर्वतीय महापरिषद लखनऊ द्वारा आयोजित उत्तरायणी कौथिग के पंचम दिवस का मुख्य आकर्षण उत्तराखण्ड...

पद्मश्री अनूप जलोटा की सुमधुर प्रस्तुति से सजेगा भातखण्डे का मंच

बेगम अख्तर की स्मृति में होगा आयोजनलखनऊ। भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय, लखनऊ में भारतीय संगीत की महान परंपरा को सजीव बनाए रखने तथा देश की...

बाल लीलाओं एवं गोवर्धन पूजा का भावपूर्ण प्रसंग

चौक स्थित मठ श्री बड़ी काली जी मंदिर में आयोजितलखनऊ। चौक स्थित मठ श्री बड़ी काली जी मंदिर में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के चतुर्थ...

गीता रसामृतम में भक्तों ने जाना सुखी जीवन, शुभ एवं अशुभ कर्मों का रहस्य

दो दिवसीय श्रीमद भगवत गीता ज्ञान महोत्सव गीता रसामृतम का आयोजनलखनऊ। श्री श्री राधा रमण बिहारी मंदिर (इस्कॉन)सुशांत गोल्फ सिटी लखनऊ द्वारा दो दिवसीय...

हरे कृष्णा, हरे रामा और गोविंद बोलो हरि गोपाल बोलो से गूंजा अर्बन शेल्व्स

अर्बन स्लेव्स अपने सुसज्जित इंटीरियर्स और सुरुचिपूर्ण वातावरण के लिए देशभर में प्रसिद्ध लखनऊ। नवनिर्मित अर्बन स्लेव्स में इस्कॉन टेंपल की टीम ने सकारात्मक ऊर्जा...