लखनऊ (उप्र)। आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के उपाध्यक्ष मौलाना कल्बे सादिक का मंगलवार को निधन हो गया। अस्पताल से जारी बुलेटिन में बताया गया कि मौलाना कैंसर, गंभीर निमोनिया, मूत्राशय संबंधी संक्रमण आदि रोगों से पीड़ित हैं और उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया है और विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम उनके स्वास्थ्य पर 24 घंटे नजर रख रही है। 83 वर्षीय सादिक को 17 नवंबर को लखनऊ के एक निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था।
मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना डॉ. कल्बे सादिक को एरा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। वेंटिलेटर सपोर्ट पर चल रहे मौलाना लंबे समय से बीमार चल रहे थे। मंगलवार रात 10 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। मौलाना कल्बे सादिक के इंतकाल की सूचना उनके बेटे सिब्तैन नूरी ने दी है।