मुंबई। शेयर बाजार आज यानी गुरुवार को बढ़त के साथ खुला। सेंसेक्स 322 अंक ऊपर 71,678 पर पहुँच गया है। इसके साथ ही निफ्टी में भी 88 अंकों की बढ़ोतरी हुई है. यह 21,605 पर खुला. शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 23 में गिरावट और 7 में बढ़त रही। ऑटो और मेटल शेयरों में तेजी है। जियो फाइनेंशियल ने म्यूचुअल फंड कारोबार शुरू करने के लिए मंजूरी मांगी है.
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज और ब्लैकरॉक फाइनेंशियल मैनेजमेंट ने भारत में म्यूचुअल फंड कारोबार शुरू करने के लिए बाजार नियामक सेबी से मंजूरी मांगी है। दोनों कंपनियों ने 19 अक्टूबर 2023 को संयुक्त उद्यम के रूप में सेबी से मंजूरी मांगी थी।
यह जानकारी म्यूचुअल फंड कारोबार के लिए सेबी के पास अद्यतन सूची से ली गई है। सेबी फिलहाल भारत में म्यूचुअल फंड कारोबार के लिए इस संयुक्त उद्यम को सैद्धांतिक मंजूरी देने पर विचार कर रहा है।