बहन शिल्पा शेट्टी बोलीं- गर्व है तुम पर
बिग बॉस ने घर के नॉमिनेटेड कनेक्शन को मौका दिया कि वो एक-दूसरे को बचा सकते हैं। लेकिन इसके लिए एक तगड़ी शर्त भी रखी गई। दोनों के सामने घर से आई गई चिट्ठियां रखी गईं और कहा गया कि दोनों मिलकर ये तय करें कि उनमें से कौन नॉमिनेट होगा, जिसे अपनी चिट्ठी फाड़नी पड़ेगी। इस टास्क में शमिता ने राकेश को बचाने के लिए अपनी चिट्ठी फाड़ दी और राकेश ने जब ऐसा करना चाहा तो शमिता ने उन्हें मना कर दिया। इस तरह शमिता ने खुद को नॉमिनेट करके अपने कनेक्शन राकेश को बचा लिया।
इस वीडियो को देखने के बाद शमिता को चारों तरफ से तारीफें मिल रही हैं। जहां एक तरफ सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें ‘स्ट्रॉन्ग महिला’ बता रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ शिल्पा शेट्टी ने भी अपनी बहन के इस कदम को सपोर्ट किया। उन्होंने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- ‘मैं तुम कर बहुत गर्व महसूस कर रही हूं मेरी तुनकी’। वहीं अब देखना होगा कि इस हफ्ते नॉमिनेशन में किसे बाहर होना पड़ेगा।