शाहरुख खान के बंगले ‘मन्नत’ की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हैं. उनके इस आलीशान महलनुमा बंगले की कीमत 200 करोड़ रुपये के आस-पास की है. किंग खान की पत्नी गौरी खान जो कि पेशे से एक इंटीरियर डिजाइनर हैं उन्होंने अपने बंगले को नए तरीके से डिजाइन किया है। शाहरुख खान (Shah Rukh Khan House) के इस बंगले में कई बेडरूम, जिम, लाइब्रेरी और स्विमिंग पूल है. उनके घर को दुनिया के सबसे खूबसूरत घर में से एक माना जाता है।
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan Bungalow) के बंगले ‘मन्नत’ जैसा घर पाना हर सितारे की ख्वाहिश होती है. कई सितारे ‘मन्नत’ की खूबसूरती की तारीफ कर चुके हैं। शाहरुख खान ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए दिन-रात मेहनत की है. उन्होंने अपने फिल्मी करियर में काफी स्ट्रगल किया है. टीवी इंडस्ट्री से निकलकर बॉलीवुड का सबसे बड़ा सितारा बनना अपने आप में बहुत बड़ी उपलब्धि है, जो किंग खान यानी शाहरुख खान ने हासिल की है।