मुुंबई। पंजाब की कैटरीना कैफ शहनाज गिल और ‘बिग बॉस 13’ के विनर सिद्धार्थ शुक्ला हाल ही में रिलीज हुए ‘शोना शोना’ सॉन्ग को लेकर चर्चा में थे। अब शहनाज गिल अपने लेटेस्ट फोटोज की वजह से सुर्खियों में आ गई हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और उनकी तगड़ी फैन फ्लोविंग भी है. अब वायरल हो रही उनकी लेटेस्ट तसवीरों से आप अपनी नजरें नहीं हटा सकेंगे।
KL4Bh”>
शहनाज का ये बोल्ड फोटोशूट फैंस को दीवाना बना रहा है। इन तसवीरों में शहनाज गिल येलो कलर के ट्रांसपेरेंट गाउन में बेहद हॉट और ग्लैमरस नजर आ रही हैं। उनकी अदाएं देखने लायक है। फ्रंट शॉट लेन्थ गाउन शहनाज गिल के लुक को और आकर्षक बना रहा है। उन्होंने पिंक कलर के हाई हिल्स से अपने इस लुक को ग्लैमरस दिखाया है। उन्होंने कानों में सिल्वर स्टोन वाले ईयररिंग्स पहने हैं और ओपन हेयर से अपने लुक को कंप्लीट किया है। शहनाज गिल की इन तसवीरों पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं।