मुंबई। बॉलीवुड सेलेब्स सोशल मीडिया पर आजकल अपनी पुरानी फोटोज शेयर कर रहे हैं। देश में लागू लॉकडाउन के बीच टीवी और फिल्म की शूटिंग रुकी हुई है, ऐसे में फैन्स का मनोरंजन करने के लिए थ्रोबैक फोटो से ही सेलिब्रिटी काम चला रहे हैं। हाल ही में सोनम कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर कई पुरानी फोटोज शेयर कीं। यह सभी एक फोटोशूट के दौरान की थीं।
शाहिद कपूर ने फैन्स के साथ एक शर्टलेस फोटो शेयर की है, जिसे कुछ समय पहले भी वह शेयर कर चुके हैं। फोटो में आप देख सकते हैं कि शाहिद कपूर कैमरे में शर्टलेस होकर पोज देते नजर आ रहे हैं। मसल्स के साथ ऐब्स भी दिखाई दे रहे हैं। यह फोटोशूट एक बीच पर किया गया था। शाहिद कपूर की इस फोटो पर एक घंटे में ही आठ लाख से भी ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं।
फैन्स कमेंट में हार्ट इमोजी और फायर साइन पोस्ट कर रहे हैं। कई फैन्स शाहिद से अपनी ऐसी ही और फोटोज शेयर करने की डिमांड कर रहे हैं। कोई उन्हें स्नैक बुला रहा है तो कोई उन्हें हॉट कह रहा है। आपको बता दें कि हाल ही में अपने खाली समय का उपयोग करते हुए शाहिद कपूर ने पत्नी मीरा राजपूत के लिए पैनकेक बनाए थे।
इस बात की जानकारी खुद उनकी वाइफ मीरा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी से दी थी। मीरा राजपूत ने लिखा था कि मुझे खुशी है कि शाहिद ने मेरी जिम्मेदारी अपने ऊपर लेकर देखी। इससे पहले शाहिद ने अपना एक फनी वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह अपने फैन्स का मनोरंजन करते हुए नजर आए थे।