नई दिल्ली। कोरोना को लेकर दिल्ली की स्थिति पर केंद्र सरकार लगातार नजर बनाए हुए है। इसी कड़ी में गृहमंत्री अमित शाह एक बार फिर दिल्ली की स्थिति की आकलन करने के लिए फिर से एक उच्चस्तरीय मीटिंग की। इस बैठक में दिल्ली के उपराज्यपाल, सीएम अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया मौजूद रहे।
समाचार एजेंसी एएनआइ के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार यह मीटिंग वीडियो कॉन्?फ्रेंसिंग के जरिए हुई। कोरोना वायरस से निपटने को लेकर बुलाई गई अमित शाह की मीटिंग खत्म हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन, हेल्थ सेक्रेटरी प्रीति सूदन और सभी सीनियर अधिकारी मौजूद थे।
मीटिंग में किस-किन निर्णयों को लिया गया है इसकी इसकी जानकारी जल्द सामने आने की उम्मीद है। बता दें कि दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। इसके कारण दिल्ली सरकार ने केंद्र को राज्य की वस्तुस्थिति से अवगत कराया था, जिसके बाद अमित शाह ने दिल्ली की कमान अपने हाथ में लेते हुए राज्य में कोरोना की जंग को तेज कर दिया।