उत्कृष्ट योगदान के लिए सात शख्सियतों का हुआ अलंकरण

रंगभारती की ओर से परिवहन राज्यमंत्री के आवास पर हुआ कार्यक्रम
लखनऊ। समाजसेवा, चिकित्सा, शिक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली शख्सियतों को परिवहन राज्यमंत्री दयाशंकर सिंह ने सम्मानित किया। यह अलंकरण समारोह रंगभारती व उप्र नागरिक परिषद की ओर से प्रदेश की 74वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में राज्यमंत्री के कालिदास मार्ग स्थित आवास पर आयोजित किया गया।
इस मौके पर परिवहन राज्यमंत्री दयाशंकर सिंह ने संस्था के अध्यक्ष अस्सी वर्षीय श्याम कुमार के प्रयासों को सराहा। उन्होंने कहाकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश तरक्की के मार्ग पर प्रशस्त है। प्रयागराज के महाकुंभ से दुनिया चकित हुई है। उन्होंने कहाकि भाजपा को निरंतर मिल रही सफलता से विपक्षी परेशान हैं। संस्था के अध्यक्ष श्याम कुमार ने कहाकि प्रदेश की स्थापना वर्षगांठ पर वर्ष 1985 से लगातार कार्यक्रम आयोजित कर विशिष्ट योगदान करने वालों को सम्मानित कर रहे हैं। इस अवसर पर राजनेता सरजीत सिंह डंग, सेवानिवृत्त पुलिस महानिदेशक कुंवर कृष्ण बंसल, वरिष्ठ नाट्यकर्मी सूर्यमोहन कुलश्रेष्ठ आदि उपस्थित रहे।

डॉ. सुशील प्रकाश
डॉ. सुशील प्रकाश सुविख्यात बलरामपुर अस्प्ताल के निदेशक हैं तथा अपनी योग्यता एवं कर्मठता के लिए जाने जाते हैं। आपको ‘कर्तव्यभूषण रंगभारती सम्मान’ से अभिनंदित कर हम अपने को गौरवांवित कर रहे हैं।

डॉ. संजय कुमार तेवतिया
नेत्र विशेषज्ञ डॉ. संजय कुमार तेवतिया बलरामपुर अस्पताल में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक हैं। आपकी ईमानदारी एवं कार्यकुशलता बहुचर्चित है। आपको ‘कर्तव्यभूषण रंगभारती सम्मान’ से अभिनंदित कर हम अपने को गौरवांवित कर रहे हैं।

सरयू प्रसाद तिवारी
कमर्ठता की प्रतिमूर्ति श्री सरयू प्रसाद तिवारी ने लखनऊ नगर निगम के उद्यान विभाग में दीर्घकालीन सेवा के उपरांत अवकाश ग्रहण किया है। आप पेड़-पौधों के विशेषज्ञ माने जाते हैं तथा बागवानी में आपके-जैसे जानकार कम हैं। आपको ‘कर्तव्यभूषण रंगभारती सम्मान’ से अभिनंदित कर हम अपने को गौरवांवित कर रहे हैं।

अजय कुमार दास
अजय कुमार दास उत्तर प्रदेश सचिवालय की नवीनभवन में स्थित कैंटीन के प्रबंधक हैं तथा आपके नेतृत्व में वह कैंटीन आदर्श कैंटीन मानी जाती है। आपको ‘कर्तव्यभूषण रंगभारती सम्मान’ से अभिनंदित कर हम अपने को गौरवांवित कर रहे हैं।

रामसेवक यादव
रामसेवक यादव उत्तर प्रदेश सचिवालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के रूप में दीर्घकालीन सेवा के उपरांत अवकाश ग्रहण किया है। आप पूरे कार्यकाल में कठोर परिश्रम करते रहे हैं। आपको ‘कर्तव्यभूषण रंगभारती सम्मान’ से अभिनंदित कर हम अपने को गौरवांवित कर रहे हैं।

प्रो. चंद्रमणि सिंह
प्रो. चंद्रमणि सिंह डॉ. राममनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में निदेशक पद पर हैं। आप कम्युनिटी मेडिसिन के विशेषज्ञ माने जाते हैं। आपको ‘कर्तव्यशिरोमणि रंगभारती सम्मान’ से अभिनंदित कर हम अपने को गौरवांवित कर रहे हैं।

डॉ. पवन कुमार
उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य महानिदेशक, प्रशिक्षण डॉ. पवन कुमार अपने परोपकारी एवं विनम्र स्वभाव के लिए सुविख्यात हैं। कुछ समय पूर्व तक आप बलरामपुर अस्पताल में निदेशक पद पर थे, जहां से पदोन्नत हुए। आप शल्य चिकित्सा में प्रवीण हैं तथा आपने २७ वर्षों तक आथोर्पेडिक सर्जन के रूप में कार्य कर भारी ख्याति अर्जित की। आपको ‘कर्तव्यशिरोमणि रंगभारती सम्मान’ से अभिनंदित कर हम अपने को गौरवांवित कर रहे हैं।

मालिनी अवस्थी
मालिनी अवस्थी को ‘लोकगायन रंगभारती सम्मान’ से तथा लखनऊ के नगर आयुक्त डॉ. इंद्रजीत सिंह को ‘डॉ. जर्नादन दत्त रंगभारती सम्मान’ से सम्मानित किया गया है, किन्तु आप दोनों आज नगर से बाहर होने के कारण यहां नहीं पधार सके हैं। इसके लिए आप दोनों ने दूरभाष पर खेद व्यक्त करते हुए बाद में सम्मान-स्मृतिका ग्रहण करने की बात कही है।

RELATED ARTICLES

आज से शुरू होगा प्यार का सप्ताह, वैलेंटाइन डे 14 को

लखनऊ। फरवरी का महीना प्यार करने वाले हर दिल के लिए बेहद खास होता है। इस महीने का लव बर्ड्स बड़ी बेसब्री से पूरे...

धूमधाम से मना गोमतीनगर जैन मंदिर का 22 वां स्थापना दिवस

भक्तों द्वारा सामूहिक पूजन किया गयालखनऊ। जैन मंदिर गोमती नगर का 22 वा स्थापना दिवस गुरुवार को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। मंदिर...

एकल कला प्रदर्शनी: नेहा की कलाकारी ने लोगों को लुभाया

अलीगंज के कला स्रोत आर्ट गैलरीलखनऊ। अलीगंज के कला स्रोत आर्ट गैलरी में गुरुवार को आयोजित एकल कला प्रदर्शनी दर्शकों को खूब भाया। यहां...

Latest Articles