दो जुलाई से शुरू हुई जो पांच जुलाई को पूर्ण होगी
लखनऊ। भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय में नए सत्र के लिए पहले चरण की प्रवेश परीक्षा पूरी हो चुकी है। वहीं दूसरे चरण की प्रवेश परीक्षा सात से 10 जुलाई तक होगी। भातखण्डे में बीपीए, एमपीए में प्रवेश परीक्षा होती है। 15 जून तक आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए प्रवेश परीक्षा दो जुलाई से शुरू हुई जो पांच जुलाई को पूर्ण होगी। वहीं 15 जून से 30 जून तक आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की प्रवेश परीक्षा सात जुलाई से 10 जलुाई तक सम्पन्न होगी। परीक्षा कार्यक्रम विश्वविद्यालय ने जारी कर दिया है। दूसरे चरण की परीक्षा के अन्तर्गत सात से 10 जुलाई तक बीपीएए, एमपीए के लिए प्रवेश कक्ष संख्या 23, 47, 31 और 12 में होगी। कक्ष संख्या 23 में गायन विभाग, 47 में ताल वाद्य, 31 में स्वरवाद्य एवं कक्ष संख्या 12 में नृत्य विभाग के अभ्यर्थियों की परीक्षा होगी। विश्वविद्यालय की कुलसचिव सृष्टि धवन ने बताया कि प्रवेश परीक्षा के लिए एक हजार से अधिक आवेदन आए हैं। प्रवेश परीक्षा के खत्म होने के एक सप्ताह में परिणाम जारी कर दिया जाएगा।