नारायण सेवा संस्थान का दूसरा नि:शुल्क कृत्रिम अंग माप शिविर कल

स्वामीनारायण मंदिर विल्सडन यूके के सहयोग से आयोजित हो रहा
लखनऊ । राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त उदयपुर स्थित नारायण सेवा संस्थान द्वारा उत्तर प्रदेश के दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण हेतु दूसरा नारायण कृत्रिम अंग माप शिविर रविवार, 13 जुलाई को लखनऊ के दयाल गेटवे होटल, किसान बाजार,विभूति खंड, गोमती नगर में प्रात: 8 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
संस्थान के मीडिया एवं जनसंपर्क निदेशक भगवान प्रसाद गौड़ ने प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी दी कि इस शिविर में ऐसे दिव्यांगजनों को लाभान्वित किया जाएगा जिन्होंने हादसे या बीमारी के कारण हाथ-पैर गंवाए हैं, या जिनके पुराने कृत्रिम अंग अब अनुपयुक्त हो गए हैं। उन्हें विशेषज्ञ डॉक्टर्स की टीम द्वारा उच्च गुणवत्ता वाले हल्के व टिकाऊ ‘नारायण लिम्ब’ हेतु माप दिया जाएगा, जिसके आधार पर अगले शिविर में नि:शुल्क फिटमेंट किया जाएगा। पिछले शिविर में 600 से अधिक दिव्यांग लाभान्वित हुए थे। इस बार का शिविर मेक ए चेंज फाउंडेशन यूके, गोल्डन जुबली और स्वामीनारायण मंदिर विल्सडन यूके के सहयोग से आयोजित हो रहा है।
शिविर प्रभारी हरिप्रसाद लड्ढा ने बताया कि शिविर में आने वाले सभी लाभार्थियों एवं परिजनों को नि:शुल्क भोजन, चाय व अल्पाहार भी प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर रमेश शर्मा, बद्रीलाल शर्मा सहित अनेक पदाधिकारियों की उपस्थिति में शिविर का पोस्टर भी जारी किया गया।
निदेशक भगवान गौड़ ने लखनऊ व आसपास के दिव्यांगजनों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में भाग लें। लाभ के लिए आधार कार्ड, दिव्यांग प्रमाण पत्र और दो पासपोर्ट साइज फोटो साथ लाएं। शिविर संबंधी जानकारी के लिए संस्थान की हेल्पलाइन 70235-09999 पर संपर्क किया जा सकता है। नारायण सेवा संस्थान विगत 40 वर्षों से मानवता की सेवा में संलग्न है। संस्थापक पद्मश्री कैलाश मानव जी और अध्यक्ष प्रशान्त अग्रवाल के नेतृत्व में संस्थान अब तक 40,000 से अधिक कृत्रिम अंग फिट कर चुका है और लाखों दिव्यांगों को मुख्यधारा से जोड़ चुका है।

RELATED ARTICLES

सावन के पहले दिन भोलेनाथ के दर्शन के लिए मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु

लखनऊ। आज सावन के पहले दिन मंदिरों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़ पड़े। मंदिरों में हर तरफ हर हर महादेव का जयघोष गूंज...

सावन मास का पहला मंगला गौरी व्रत 15 को

पति की लंबी उम्र के लिए महिलाएं मंगला गौरी व्रत रखती हैंलखनऊ। इस साल सावन में पहला मंगला गौरी व्रत 15 जुलाई को रखा...

उपाध्याय श्री 108 आदीश सागर जी मुनिराज करेंगे चातुर्मास

डालीगंज जैन मन्दिर में चातुर्मास 13 सेलखनऊ। श्रावण कृष्ण एकम, शुक्रवार को श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर डालीगंज मे उपाध्याय श्री 108 आदीश सागर...

Latest Articles