ज्येष्ठ माह का दूसरा बड़ा मंगल 20 को

तीसरा 27 मई, चौथा तीन जून को
लखनऊ। ज्येष्ठ का महीना शुरू हो चुका है। आज 2025 का पहले बड़ा मंगल है। इस साल कुल 5 बड़े मंगल पड़ने वाले हैं। बड़े मंगल के दिन विधि-विधान के साथ हनुमान जी व भगवान राम की पूजा करने से सुख-संपदा में वृद्धि होती है व प्रभु का आशीर्वाद भी बना रहता है। हनुमान जी के भक्तों के लिए बड़ा मंगल विशेष महत्व रखता है। पंचांग अनुसार, इस साल का दूसरा बड़ा मंगल 20 मई के दिन पड़ेगा। जेठ माह में इस बार पांच बड़े मंगल पड़ रहे हैं। जेठ माह की शुरूआत मंगलवार से हो रही है। पहला मंगल 13 मई, दूसरा 20 मई, तीसरा 27 मई, चौथा तीन जून और पांचवा मंगल 10 जून को पड़ेगा। ऐसी मान्यता है कि बड़े मंगल पर हनुमान जी पूजा-अर्चना और ध्यान करने से भक्तों को जीवन में सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मिलता है।

बड़े मंगल का महत्व:
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, मां जानकी के लंकेश रावण की ओर से हरण के बाद तलाश में जंगल जंगल भटक रहे रघुकुलनंदन की बजरंगबली से पहली मुलाकात ज्येष्ठ माह के पहले मंगलवार को हुई थी। बजरंगबली उनसे ब्राह्मण भेष में मिले थे। जेठ के पहले मंगलवार को तभी से बुढ़वा मंगल या बड़ा मंगल के नाम से प्रसिद्ध है। रघुकुलनंदन के आशीर्वाद से बजरंगबली के भक्त जेठ माह के पहले मंगल को तो विशेष महत्व देते ही है।

बड़े मंगल के दिन इस तरह करें हनुमान जी को प्रसन्न
बड़े मंगल के दिन सुबह स्नान करने के बाद हनुमान जी की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना करें। इस दौरान चमेली के घी का दीपक जलाएं। हनुमान जी की आरती करें। बूंदी और फल समेत आदि चीजों का भोग लगाएं। धार्मिक मान्यता के अनुसार, बड़े मंगल के दिन इस उपाय को करने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं और जीवन में आ रहे संकट दूर होते हैं।

सभी संकट होंगे दूर
अगर आप जीवन में लंबे समय से दुख और संकटों का सामना कर रहे हैं, तो बड़े मंगल के दिन हनुमान जी को नारियल चढ़ाएं। इस दौरान जीवन में सुख-शांति की प्राप्ति के लिए कामना करें। हनुमान चालीसा का पाठ करें। ऐसा माना जाता है कि इस उपाय को करने से सभी संकट दूर होते हैं और साधक पर हनुमान जी कृपा बनी रहती है। मान्यताओं के अनुसार, बड़े मंगल के दिन हनुमान चालीसा व बजरंग बाण का पाठ करना बेहद लाभिकारी माना जाता है। ऐसा करने से जीवन में सुख व शांति बनी रहती है।

RELATED ARTICLES

किस्सागोई ‘खलल’ में सभी ने सुनायी अपनी-अपनी कहानी

अपने-अपने किस्सों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दियालखनऊ। राज्य कर्मचारी साहित्य संस्थान, उप्र. एवं हिन्दुस्तानी अकादमी, प्रयागराज के संयुक्त तत्वावधान में किस्सागोई के कार्यक्रम...

शहर में जगह-जगह लगे भंडारे, बंटा बजरंगबली का प्रसाद

लखनऊ। शनिवार का दिन भी भगवान बजरंगबली के नाम होता है इस दिन भी पवनसुत हनुमान की विधि विधान से पूजा अर्चना की जाती...

मुश्किलों से लड़ने की सीख दे गया नाटक ‘आत्महत्या’

आकांक्षा थियेटर आर्ट्स, लखनऊ द्वारा नाटक का मंचनलखनऊ। आकांक्षा थियेटर आर्ट्स, लखनऊ द्वारा भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय, नई दिल्ली के सहयोग से प्रतिभागी...

Latest Articles