अन्तर्राष्ट्रीय योग महोत्सव-2025 का भव्य आयोजन
लखनऊ। केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, लखनऊ परिसर द्वारा द्विदिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय योग महोत्सव-2025 का भव्य आयोजन किया जा रहा है। अन्तर्राष्ट्रीय योग महोत्सव का उद्घाटन हुआ, जिसमें राज्य के उपमुख्यमन्त्री ब्रजेश पाठक मुख्यातिथि के रूप में शामिल हुए। उद्घाटन समारोह का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन और वैदिक-लौकिक मन्त्रोच्चार के साथ हुआ। सांस्कृतिक नृत्य-संगीत तथा योग प्रदर्शन इस कार्यक्रम के आकर्षण रहे। उद्घाटन सत्र में पाठक ने अभिभाषण में योग की वैश्विक लोकप्रियता एवं मान्यता के विषय पर अपने विचार साझा किये। साथ ही संस्कृत विद्याओं के संवर्धन, योग प्रशिक्षण, भारतीय एकता को बढ़ावा देना, और भाषाई व सांस्कृतिक आदान-प्रदान पर अपनी महत्त्वपूर्ण बातें कहीं। उन्होंने केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के बढ़ते चरणों को भी अपने भाषण में रेखांकित किया और प्रदेश में संस्कृत के विकास के लिए हरसम्भव सहयोग की बात की।
परिसर निदेशक प्रो. सर्वनारायण झा ने बताया कि विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित इस दो दिवसीय आयोजन में जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखण्ड, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, मणिपुर, त्रिपुरा, उड़ीसा, महाराष्ट्र, केरल, तमिलनाडु इत्यादि राज्यों से केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के 13 परिसर तथा 18 आदर्श महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं शामिल हो रहे हैं। इसी प्रकार स्थानीय स्तर पर लखनऊ के 33 सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों के छात्र-छात्राएं भी प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे हैं। महोत्सव में भारत के विभिन्न राज्यों से 25 से अधिक विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और संस्थानों के लगभग 500 विद्यार्थी भाग लेंगे। यह आयोजन योग की वैश्विक महत्ता को रेखांकित करने, भारतीय संस्कृति की इस अमूल्य धरोहर को प्रोत्साहित करने और इसके शारीरिक, मानसिक व आध्यात्मिक लाभों को जन-जन तक पहुँचाने का एक अनूठा प्रयास है। इस अवसर पर अनेक कार्यक्रम, सत्र तथा व्याख्यान हुए। इस अवसर पर दिनभर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन हुआ जिनमें योगासन स्पधार्एँ, योग प्रदर्शन, पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता, संस्कृत ध्येय-वाक्य निर्माण प्रतियोगिता, संगीतमय सामूहिक योग प्रतियोगिता और योग परिसंवाद शामिल हैं। विशेष रूप से योगासन प्रतियोगिता आकर्षण का केंद्र रहा जिसमें बालक और बालिकाओं ने अपने यौगिक कौशल का प्रदर्शन किया। बालिका वर्ग में आयोजित प्रतियोगिता ने दर्शकों को मन्त्रमुग्ध कर दिया। लाड़ासन, पश्चिमोत्तानासन, सर्वांगासन, पूर्णधनु आसन और कर्णपीड़ा आसन में छात्रों ने अपना कौशल दिखाया। शाम 07:00 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए जो योग और भारतीय संस्कृति के विविध पक्षों को उजागर करते हैं। इस अवसर पर केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, नई दिल्ली के एकेडेमिक डीन प्रो. मदन मोहन झा तथा योग तथा डीन (समग्र स्वास्थ्य पद्धतियां) प्रो. पी.वी.बी. सुब्रह्मण्यम विशेष रूप से उपस्थित रहें। विदित हो कि 21 जून 2025 को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में प्रात: 06:30 बजे से विभिन्न सत्रों और कार्यक्रमों की शुरूआत होगी। इस दिन माननीय प्रधानमन्त्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का अभिभाषण प्रसारित किया जाएग। तदन्तर योग प्रोटोकॉल के अनुसार सामूहिक योगासन होगा तत्पश्चात समापन एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित होंगे।