लखनऊ। नगर निगम द्वारा कोविड-19 के अंतर्गत संक्रमण को रोके जाने के लिए हॉट स्पॉट क्षेत्रों में सेनेटाइजेशन अभियान चलाया गया। हैण्डी स्प्रिन्किलिंग मशीन से घर-घर सेनेटाइज कराया गया।
कैसरबाग क्षेत्र के अन्तर्गत मछली मोहाल व आस-पास के क्षेत्र में 269 भवनों, कैसरबाग क्षेत्र के अन्तर्गत नया गांव पश्चिम (नजीराबाद रोड) के आसपास के क्षेत्र व कैसरबाग सब्जी मण्डी के आस-पास के क्षेत्र में 395 भवनों, कैसरबाग क्षेत्र में फूलबाग मस्जिद एवं नजरबाग मस्जिद के आस-पास 340 भवनों, खन्दारी लेन लाल बाग के आसपास 37 भवनों, मालवीय नगर करेहटा क्षेत्र में 120 भवनो, बिरहाना राजेन्द्र नगर के क्षेत्र में 469 भवनों, कटरा आजम बेग नियर एक्जान स्कूल नक्खास के आसपास क्षेत्र में 148 भवनों, थाना हसनगंज क्षेत्र में नई बस्ती, इरादत नगर जलीलिया मदरसा के आस-पास 270 भवनों, हाता संगी बेग नक्खास चैकी क्षेत्र में 235 भवनों, सआदतगंज क्षेत्र में मोहम्मदिया मस्जिद के आस-पास 305 भवनों इस प्रकार कुल 2588 भवनों एवं दुकानों को सेनेटाइज कर विसंक्रमित किये जाने की कार्रवाई की गई।