प्रादेशिक शास्त्रीय एवं सुगम संगीत प्रतियोगिता
लखनऊ। मंगलवार को उ. प्र. संगीत नाटक अकादमी (संस्कृति विभाग) द्वारा अयोजित प्रतिष्ठित प्रादेशिक शास्त्रीय एवं सुगम संगीत प्रतियोगिता के स्वर्ण जयंती वर्ष में अकादमी के वाल्मीकि सभागार में ख़्याल तराना, ठुमरी दादरा एवं ध्रुपद धमार की प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। आमन्त्रित विद्वतजन डॉ अरुणा परांजपे, डॉ अविनाश कुमार एवं श्री बृज भूषण गोस्वामी का स्वागत अकादमी के अध्यक्ष प्रो डॉ जयंत खोत एवं निदेशक द्वारा माल्यार्पण एवं अंगवस्त्रम प्रदान कर किया। राज्य स्तरीय प्रतियोगता में प्रतिभागियों ने अपने गायन कौशल का प्रभावशाली प्रदर्शन आमन्त्रित विद्वानों के समक्ष किया। आमन्त्रित विद्वतजनों ने प्रतिभागियों के मूल्यांकन के साथ उनकी गायकी में परिष्कार हेतु राग में भाव बरतने एवं रियाज में समय देने को कहा। बाल वर्ग ख़्याल तराना में प्रथम समिष्ठ अग्रवाल द्वितीय समृद्धि जायसवाल तृतीय शौर्या श्री रहे। धुपद धमार में प्रथम दैव्या गुप्ता एवं आन्या सिंह तृतीय रहीं। ठुमरी दादरा में स्वाति टंडन प्रथम स्थान पर रहीं। किशोर वर्ग ख़्याल तराना में प्रथम प्रणव शंकर, द्वितीय अनुषा त्रिवेदी एवं तृतीय अलंकृता पाण्डेय रहीं। अकादमी के अध्यक्ष एवं निदेशक ने विजेताओं को प्रमाण पत्र एवं स्वर्ण जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में प्रारम्भ प्रतिभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किए। कार्यक्रम का संयोजन रेनू श्रीवास्तव ने एवं सहयोग सुनील, रंजना, आकांक्षा एवं राजू कश्यप ने किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ सुनील शुक्ल द्वारा किया गया।