लखनऊ: समाजवादी पार्टी ने प्रदेश के जनपद फिरोजाबाद के टुंडला विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए महराज सिंह धनगर को उम्मीदवार बनाया है। पार्टी प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने टुंडला सीट से उपचुनाव के लिए धनगर के नाम की घोषणा की है। इससे पहले पार्टी ने मनोज कुमार प्रजापति को हमीरपुर सीट से प्रत्याशी घोषित किया था। हमीरपुर सीट पर चुनाव आयोग ने 23 सितंबर को उपचुनाव की घोषणा की है जबकि अन्य सीटों के उपचुनाव के लिए अभी किसी तारीख की घोषणा नही की गई है।