ट्विटर पर सलमान खान के 40 मिलियन फॉलोअर्स

मुंबई। बॉलीवुड में अपने अंदाज, दोस्ती और स्टारडम के कारण मशहूर सलमान खान सोशल मीडिया पर भी छाए हुए हैं। ट्विटर पर उनके फॉलोअर्स का आंकड़ा अब 40 मिलियन पार हो चुका है। वे बॉलीवुड में दूसरी ऐसी हस्ती हैं जिनके फॉलोअर्स का आंकड़ा 40 मिलियन यानी 4 करोड़ के पार है।

बॉलीवुड हस्तियों के ट्विटर फॉलोअर्स की बात करें तो उनसे आगे सिर्फ अमिताभ बच्चन हैं। भाईजान के नाम से मशहूर सलमान ने शाहरुख खान को भी पीछे छोड़ दिया है। शाहरुख खान हालांकि ज्यादा पीछे नहीं हैं, उनके ट्विटर पर फॉलोअर्स की संख्या 39.9 मिलियन है। वहीं अमिताभ बच्चन के पास ट्विटर पर 41.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं।

ट्विटर पर 40 मिलियन फॉलोअर्स का आंकड़ा पार करने पर सलमान खान को उनके फैंस ने बधाई दी। फैंस ने ट्वीट करते हुए सलमान खान के प्रति अपना प्यार दिखाया। हाल में ही सलमान खान ने प्यार कोरोना नाम से गाना आउट किया। लॉकाडाउन के दौरान सलमान खान ने इस गाने को खुद लिखा, गाया और कंपोज किया है।

इसके जरिए वे मुश्किल वक्त में अपने चाहने वालों के एक मैसेज देने की कोशिश कर रहे हैं। उनके गाने को कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला है।बता दें कि सलमान खान फिलहाल लॉकडाउन के कारण पनवेल में अपने फॉर्म हाउस में हैं। इससे पहले वो अपनी फिल्म राधे की शूटिंग गोवा में कर रहे थे, जो कि फिलहाल लॉकडाउन के कारण टाल दी गई है।

RELATED ARTICLES

रूस में यूक्रेन के ड्रोन हमलों में तीन लोगों की मौत

कीव । यूक्रेन की ओर से रूस पर किए गए ड्रोन हमलों में तीन लोगों की मौत हो गई। रूस के अधिकारियों ने शनिवार...

चमोली में भारी भूस्खलन से मचा हड़कंप, डेम साइट में काम कर रहे आठ मजदूर घायल,4 की हालत गंभीर

चमोली (उत्तराखंड)। जिले के हेलंग क्षेत्र में स्थित निर्माणाधीन विष्णुगाड़ पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना के डेम साइट पर शनिवार दोपहर अचानक भूस्खलन हो गया,...

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार पाने से अभिभूत हूं : शाहरुख खान

नयी दिल्ली। अभिनेता शाहरुख खान ने कहा है कि 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता चुने जाने के बाद वह ‘कृतज्ञता,...