ट्विटर पर सलमान खान के 40 मिलियन फॉलोअर्स

मुंबई। बॉलीवुड में अपने अंदाज, दोस्ती और स्टारडम के कारण मशहूर सलमान खान सोशल मीडिया पर भी छाए हुए हैं। ट्विटर पर उनके फॉलोअर्स का आंकड़ा अब 40 मिलियन पार हो चुका है। वे बॉलीवुड में दूसरी ऐसी हस्ती हैं जिनके फॉलोअर्स का आंकड़ा 40 मिलियन यानी 4 करोड़ के पार है।

बॉलीवुड हस्तियों के ट्विटर फॉलोअर्स की बात करें तो उनसे आगे सिर्फ अमिताभ बच्चन हैं। भाईजान के नाम से मशहूर सलमान ने शाहरुख खान को भी पीछे छोड़ दिया है। शाहरुख खान हालांकि ज्यादा पीछे नहीं हैं, उनके ट्विटर पर फॉलोअर्स की संख्या 39.9 मिलियन है। वहीं अमिताभ बच्चन के पास ट्विटर पर 41.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं।

ट्विटर पर 40 मिलियन फॉलोअर्स का आंकड़ा पार करने पर सलमान खान को उनके फैंस ने बधाई दी। फैंस ने ट्वीट करते हुए सलमान खान के प्रति अपना प्यार दिखाया। हाल में ही सलमान खान ने प्यार कोरोना नाम से गाना आउट किया। लॉकाडाउन के दौरान सलमान खान ने इस गाने को खुद लिखा, गाया और कंपोज किया है।

इसके जरिए वे मुश्किल वक्त में अपने चाहने वालों के एक मैसेज देने की कोशिश कर रहे हैं। उनके गाने को कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला है।बता दें कि सलमान खान फिलहाल लॉकडाउन के कारण पनवेल में अपने फॉर्म हाउस में हैं। इससे पहले वो अपनी फिल्म राधे की शूटिंग गोवा में कर रहे थे, जो कि फिलहाल लॉकडाउन के कारण टाल दी गई है।

RELATED ARTICLES

एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के खिलाफ जमानती वारंट, 13 साल पुराने मामले में होगी सुनवाई

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा 13 साल पुराने एक मामले को लेकर चर्चा में आ गई हैं। मुंबई की एक अदालत ने उनके खिलाफ...

आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप को फिर हुआ ब्रेस्ट कैंसर, इंस्टाग्राम पर दी जानकारी

नयी दिल्ली। फिल्म निर्माता ताहिरा कश्यप ने सोमवार को बताया कि उन्हें दोबारा स्तन कैंसर हो गया है। वह सात साल पहले इस बीमारी...

नहीं रहे जाने माने एक्टर-डायरेक्टर मनोज कुमार, पीएम मोदी ने भारतीय सिनेमा का बताया आदर्श

मुंबई। देशभक्ति पर आधारित शहीद, उपकार एवं पूरब और पश्चिम जैसी लोकप्रिय फिल्मों में अभिनय के बाद भारत कुमार के नाम से मशहूर-दिग्गज अभिनेता...

Latest Articles