नई दिल्ली। बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता दिलीप कुमार की पत्नी और मशहूर अभिनेत्री सायरा बानो ( Saira Banu) की तबीयत काफी दिनों से खराब चल रही है। जिसके बाद उन्हें आईसीयू भर्ती कराया गया था। अब खबर है कि सायरा बानो आईसीयू से बाहर आ गई हैं। कुछ दिनों पहले ही उन्हें लेफ्ट वेंट्रिकुलर फेल के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
बता दें कि सायरा बानो मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती हैं। अस्पताल में उनका इलाज करने वाले डॉक्टर ने पुष्टि की थी कि सायरा बानो का लेफ्ट वेंट्रिकुलर फेल्युअर हुआ था। सायरा 77 साल की हैं और अपने पति दिलीप कुमार के निधन के बाद से वह सदमे में थी। उनके परिवार ने पुष्टि की है कि रक्तचाप की समस्या के कारण उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
इससे पहले उनके पारिवारिक मित्र ने खुलासा किया था कि सायरा बानो की तबीयत ठीक नहीं है। पति दिलीप कुमार की मृत्यु के बाद से वह सदमे में थी जिसके कारण उनका स्वास्थ्य गिर गया था। बता दें कि हाल ही में बॉलीवुड में दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार की लंबी बीमारी के बाद निधन हुआ है। दिलीप साहब की मौत के बाद सायरा बानो तनाव में थी जिसके असर उनके हेल्थ पर पड़ा। आपको बता दें कि सायरा बानो इस वक्त 77 साल की हैं।
वह फिल्म इंडस्ट्री में किसी जमाने में मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस में शुमार थीं। साल 1963 से लेकर 1969 के दौरान फिल्म के लिए सबसे ज्यादा पैसा लेने वाली अभिनेत्रियों में सायरा बानो का भी नाम था। वो इस दौर में तीसरी सबसे ज्यादा पैसा लेने वाली अभिनेत्रियों की सूची में शामिल थीं। साल 1971 से लेकर 1976 तक उनका नाम चौथी ऐसी अभिनेत्रियों में शामिल था, जो किसी फिल्म के लिए सबसे ज्यादा पैसा लेती थीं।