रविवार सुबह निर्वाण महोत्सव का समापन
लखनऊ। आलमबाग के वीआईपी रोड स्थित शिव शांति आश्रम में चार दिवसीय 65वां संत बाबा आसूदाराम निर्वाण महोत्सव पीठाधीश्वर साईं चाड्रुराम साहिब के सानिध्य में मनाया गया। शनिवार रात भर चले भक्ति के कार्यक्रम व भजन के बाद रविवार सुबह निर्वाण महोत्सव का समापन हुआ। इससे पूर्व शनिवार रात महोत्सव में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक भी शामिल हुए और संतों का आशीर्वाद लिया। इस मौके पर विशाल समागम को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि संत आसूदाराम साहिब एक सच्चे गो सेवक थे। दीन दुखियों की सेवा किया करते थे। वे सेवा की मिसाल थे। आज उनको पूरा समाज आस्था के साथ याद कर रहा है। वहीं आश्रम के शहजादा साई मोहनलाल, फकीर साई हरीशलाल, साई आनंद लाल व अन्य वक्ताओं ने गुरु की महिमा का बखान किया। सिंधी गायकों ने भजनों से लोगों का दिल जीता। चार दिवसीय महोत्सव में उल्लासनगर से साई कालीराम, रायपुर से साई उदयलाल शदाणी, हरिद्वार से स्वामी गंगादास उदासीन, साई शिवबाबा, अहमदाबाद से साई जगदीश लाल, चकरभाटा से साई लालदास, अमरावती से साई राजेशलाल शामिल हुए। इस मौके आश्रम प्रमुख मोहनदास लधानी, मुरलीधर आहुजा, नानक चंद लखमानी, किशन लाल,राजाराम भागवानी,भगवान दास,दर्शन लाल, वीरेन्द्र खत्री समेत सिंधी समुदाय के लोग उपस्थित रहे। आश्रम के सेवादार ओमप्रकाश ओमी ने बताया कि चार सितंबर को महोत्सव की शुरूआत हुई थी।