रूस ने यूक्रेन पर किया ड्रोन और मिसाइलों से हमला

कीव। यूक्रेन की राजधानी पर रूस के ड्रोन और मिसाइल हमले में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और 15 लोग घायल हो गए। यूक्रेनी अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। रविवार को हुए इस हमले के बाद एक प्रमुख सरकारी इमारत की छत से धुआं उठता भी दिखाई दिया। एसोसिएटेड प्रेस के पत्रकारों ने एक सरकारी इमारत की छत से धुएं का गुबार उठता देखा, लेकिन यह स्पष्ट नहीं हो सका कि यह धुआं किसी हमले के बाद उठा या अन्य कोई कारण है।

माना जा रहा है कि अगर धुआं किसी हमले के कारण उठा, तो रूस के हवाई हमले तेज किए हैं। रूस अब तक शहर के केंद्र में सरकारी इमारतों को निशाना बनाने से बचता रहा है। यह इमारत यूक्रेन के मंत्रिमंडल का मुख्यालय है, जहां उसके मंत्रियों के कार्यालय स्थित हैं। दमकल गाडÞियों और एम्बुलेंस के पहुंचने पर पुलिस ने इमारत में प्रवेश रोक दिया। कीव नगर प्रशासन के प्रमुख तैमूर तकाचेंको ने बताया कि मृतकों में एक साल का बच्चा भी शामिल है। उसका शव बचावकर्मियों ने मलबे से निकाला। कीव के मेयर विटालि क्लिट्स्को के अनुसार, रूसी ड्रोन का मलबा स्वियातोशिन्स्की जिले और डार्नित्स्की जिले में एक आवासीय इमारत पर गिरा।

RELATED ARTICLES

20 वर्षीय युवती के साथ दो दोस्तों ने कथित तौर पर किया बलात्कार

कोलकाता । कोलकाता के हरिदेवपुर इलाके में 20 वर्षीय युवती के साथ उसके दो दोस्तों ने कथित तौर पर बलात्कार किया। पुलिस के एक...

मर्जी के खिलाफ शादी तय किए जाने का विरोध करने पर पिता ने गला घोंट कर दी बेटी की हत्या

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर जिले के खालापुर क्षेत्र में कथित तौर पर मर्जी के खिलाफ शादी तय करने का विरोध करने पर एक युवती...

पिछली सरकारों के शासन में युवाओं के सामने था पहचान का संकट : सीएम योगी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को राज्य की पूर्ववर्ती सरकारों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पहले राज्य के युवाओं...