20 C
Lucknow
Thursday, November 21, 2024

रोहित की पत्नी ने बेटे को जन्म दिया, भारतीय कप्तान के पर्थ टेस्ट में खेल सकते हैं टेस्ट

मुंबई। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की पत्नी ने बेटे को जन्म दिया है जिससे इस सलामी बल्लेबाज की आस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच में खेलने की संभावना बढ़ गई है। रोहित की पत्नी रितिका सजदेह ने शुक्रवार रात यहां एक स्थानीय अस्पताल में बेटे को जन्म दिया। रोहित बेटे के जन्म के कारण भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया नहीं गए थे। इस दंपति की एक बेटी समायरा है, जिसका जन्म 2018 में हुआ था।

पहला टेस्ट शुरू होने में अब एक सप्ताह से भी कम समय बचा है और यह स्पष्ट नहीं है कि जल्द से जल्द ऑस्ट्रेलिया पहुंचने पर भी रोहित कुछ अभ्यास सत्र के बाद ही मैच में खेलेंगे या नहीं। अभी किसी भी तरह की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। रोहित का पहले टेस्ट मैच में खेलना संदिग्ध था, भले ही मुख्य कोच गौतम गंभीर ने उम्मीद जताई थी कि भारतीय कप्तान मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे।

रोहित भले ही इस समय अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं हैं लेकिन भारतीय शीर्ष क्रम अभी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहा है और ऐसे में टीम को कप्तान और सलामी बल्लेबाज के रूप में उनकी सख्त जरूरत है। उनके विकल्प के रूप में अभिमन्यु ईश्वरन और केएल राहुल टीम में शामिल हैं लेकिन यह दोनों भी रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। राहुल की कोहनी में भी चोट लगी है, हालांकि माना जा रहा है कि यह गंभीर नहीं है। इन दोनों खिलाड़ियों ने यशस्वी जायसवाल के साथ पारी की शुरुआत करने के लिए मजबूत दावा पेश नहीं किया है।

भारत की टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने रोहित को दूसरी बार पिता बनने पर बधाई दी। उन्होंने भारत की टी20 सीरीज में दक्षिण अफ्रीका पर 3-1 से जीत के बाद कहा, रोहित और उनके परिवार को बहुत-बहुत बधाई। एक शानदार दिन में यह अच्छी खबर मिली है। सूर्यकुमार ने कहा, हमारे परिवार (मुंबई इंडियंस) के एक अन्य सदस्य (तिलक वर्मा) ने अच्छा प्रदर्शन किया है। यह अच्छी बात है। मैं रोहित को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भी शुभकामनाएं देता हूं।

यह भी पढ़े : भारत के भावी स्टार तिलक वर्मा ने जिम्मेदारी बखूबी निभाई, सीरीज जीतने पर बोले सूर्यकुमार

RELATED ARTICLES

गौतम अदाणी पर रिश्वतखोरी के आरोप के बाद अदाणी ग्रुप के सभी शेयर में भारी गिरावट

नयी दिल्ली। अदाणी समूह के शेयरों में बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में भारी गिरावट आई। अदाणी एनर्जी और अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर 20 प्रतिशत...

अमेरिका में गौतम अदाणी पर रिश्वत देने, धोखाधड़ी के आरोप, केस दर्ज, पढ़िए पूरा मामला

न्यूयॉर्क/ नयी दिल्ली। उद्योगपति गौतम अदाणी पर अमेरिकी अभियोजकों ने भारत में सौर बिजली अनुबंध हासिल करने के लिए अनुकूल शर्तों के बदले भारतीय...

पीएम मोदी तीन देशों की अपनी यात्रा के अंतिम चरण में गुयाना पहुंचे, भेंट की गई जॉर्जटाउन की चाभी

जॉर्जटाउन। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को गुयाना पहुंचे और कहा कि उनकी यह यात्रा दोनों देशों के बीच मित्रता को प्रगाढ़ करेगी। यह 50...

Latest Articles