राजद के तेजस्वी यादव ने मायावती के पैर छूकर लिया आशीर्वाद

लखनऊ। आगामी लोकसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी के गठबंधन के बाद तेजी से बदलते राजनीतिक घटनाक्रम के बीच राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने रविवार को देर रात बसपा सुप्रीमो मायावती से मुलाकात की।

राजद सूत्रों ने बताया कि यादव

राजद सूत्रों ने बताया कि यादव कल रात लखनऊ पहुंचे और बसपा सुप्रीमो से मिले। दोनों नेताओं की मुलाकात करीब एक घंटे की थी। सूत्रों ने बताया कि राजद नेता ने उम्मीद जाहिर की कि उत्तर प्रदेश में हुए गठबंधन का विस्तार बिहार तक होगा और भाजपा को हराने के लिए सभी पार्टियां एकजुट होकर काम करेंगी। बाद में संवाददाताओं से बातचीत में यादव ने कहा मैं छोटा हूं, मैं यहां उन्हें (मायावती को) उनके जन्म दिवस पर अग्रिम बधाई देने और उनका आशीर्वाद लेने आया हूं।

यह गठबंधन उप्र और बिहार में भगवा पार्टी का पूरी तरह से सफाया

वह एक गंभीर और वरिष्ठ नेता हैं और हमें भविष्य में भी उनके मार्गदर्शन की जरूरत होगी। बाद में तेजस्वी ने अपने ट्विटर एकाउंट पर मायावती के साथ ली गईं कुछ तस्वीरें साझा कीं जिसमें वह बसपा प्रमुख के पैर छूते दिख रहे है । उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद का सपना था कि सांप्रदायिक शक्तियों को हराने के लिए सब एकजुट हों और उत्तर प्रदेश में गठबंधन से उनका सपना साकार हो गया। अब यह गठबंधन उप्र और बिहार में भगवा पार्टी का पूरी तरह से सफाया करने में मदद करेगा।

RELATED ARTICLES

सुलतानपुर में आग की चपेट में आने से दो साल की बच्ची की मौत, मां गंभीर रूप से झुलसीं

सुलतानपुर। यूपी के सुलतानपुर जिले के एक गांव में स्थित घर में आग लग जाने से दो वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी और...

जिसको उसी के दल ने ख़ारिज किया, वह संवैधानिक पदों पर रह चुके अधिकारी पर न बोलें, अखिलेश ने कसा तंज

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद निशिकांत...

मूक-बधिर व्यक्ति ने आठ साल की बच्ची को बनाया हवस का शिकार

कटनी। मध्यप्रदेश के कटनी जिले में एक मूक-बधिर व्यक्ति ने आठ साल की एक बच्ची के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया। एक पुलिस...

Latest Articles