आधुनिकता की दौड़ में संस्कार रक्षण जरूरी

गोरखपुर। महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद संस्थापक सप्ताह समारोह बुधवार को मनमोहक झांकियों के साथ निकली भव्य शोभा यात्रा के साथ शुरू हुई। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि हिमांचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकूर व अध्यक्षता कर रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मां सरस्वती व महाराणा प्रताप तथा ब्रह्मलीन महंत के चित्र पर दीप प्रज्जवलित कर किया।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि आधुनिकता के दौड़ में संस्कार को बचाए रखना जरूरी है। इस दौड़ में हम अपनी संस्कृति और संस्कार से कटते जा रहे हैं। महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद इस दिशा में बेतहर काम कर रहा है। संस्कारयुक्त शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध है। जहां शिक्षा के जरिए संस्कार और संस्कृति का निर्माण किया जा रहा है।

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि जब से योगी आदित्यनाथ ने उप्र की कमान संभाली है तब से यहां की तस्वीर और पहचान बदल गई। हर क्षेत्र में चौतरफा विकास इसका सबूत है। इस आमूलचूल बदलाव के जरिए उप्र देश का ग्रोथ इंजन बनने की ओर अग्रसर है। आज उत्तर प्रदेश में शिक्षण संस्थानों की स्थापना हो रही है यहां का इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत हो रहा है। योगी आदित्यनाथ की पृष्ठभूमि से आज पूरी दुनिया में उत्तर प्रदेश गौरान्वित हो रहा है।

समारोह की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एमपी शिक्षा परिषद का संस्थापक समारोह यह महज आयोजन नहीं बल्कि अनुशासन को पर्व है। यह हमें अपने अतीत से जोड़ता है और समाज के सामने अपनी प्रतिभा प्रस्तुत करने का मंच भी है। इससे सभी को प्रेरणा लेने की जरूरत हैं। एमपी शिक्षा परिषद बच्चों को शिक्षा.संस्कार देने के साथ संस्कृति व राष्ट्र निर्माण का कार्य कर रही ।

सीएम योगी ने कहा कि जीवन की छोटी से छोटी घटना भी संगठित होकर प्रेरक बन जाती हैं। सीखने की कोई समय सीमा नही होती। हर घटना हमें सीख देकर जाती है। मुख्यमंत्री ने बच्चों को होड़ की बजाय स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की सीख दी। हिमाचल प्रदेश की बेहतरीन भौगोलिक स्थिति की चर्चा करते हुए कहा कि वह भारत के मुकुट की तरह है। वहां की उच्च स्तरीय साक्षरताए राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता और विपरीत परिस्थितियों का मुकाबला करने की क्षमता सभी के लिए प्रेरणादायी होगा।

दोनों मुख्यमंत्रियों के संबोधन के बाद भव्य शोभायात्रा निकलीए जिसमें परिषद के चार दर्जन शिक्षण संस्थानों ने हिस्सा लिया।शोभायात्राए गोलघरए कचहरी चौराहाए जिला पंचायत रोड होते हुए स्वर्ण जयंती मार्ग से एमपी इंटर कालेज पहुंची। 10 दिसम्बर तक चलने वाले इस समारोह में गोरक्षपीठ के महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद की विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं के 12 हजार से अधिक विद्यार्थी और ढाई हजार शिक्षक शामिल होंगे।

सीएम योगी ने जनता दर्शन में सुनी फरियाद

गोरखनाथ मन्दिर में फुधवार की सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फरियादियों की शिकायतें सुनीं। सुबह से मन्दिर पर कतारबद्ध होकर फरियादी जनता दर्शन में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को जनता दर्शन में आने वाले फरियादियों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर करने का निर्देश दिया।

RELATED ARTICLES

2027 तो छोड़िये, 2047 तक इंतजार कीजिए अखिलेश जी, केशव प्रसाद मौर्य ने साधा निशाना

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गठबंधन के शानदार प्रदर्शन के बाद समाजवादी...

झांसी मेडिकल कॉलेज में दो और बच्चों की मौत, अब तक 17 की जा चुकीं जानें

झांसी। उत्तर प्रदेश में झांसी जिले के नवाबाद थानाक्षेत्र स्थित महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के एसएनसीयू में 15 नवंबर की रात आग लगने की...

संभल में तनाव : जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान उपद्रवियों ने किया पथराव, 10 हिरासत में लिए गए

संभल। यूपी के संभल जिले में जामा मस्जिद में अदालत के आदेश पर रविवार को सर्वेक्षण का कार्य दूसरी बार शुरू हुआ लेकिन इस...

Latest Articles