फिल्म ‘चेहरे’ का अहम हिस्सा हैं रिया चक्रवर्ती

मुंबई। डायरेक्टर रूमी जाफरी इन दिनों एक नई स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। हालांकि उनकी फिल्म चेहरे अभी रिलीज नहीं हो पाई है। जिसमें अमिताभ बच्चन, इमरान हाशमी, रिया चक्रवर्ती भी हैं। रूमी ने पहले भी इस बात की ओर इशारा किया था कि सुशांत के केस में नाम आने के बाद उनके रोल पर कोई असर नहीं पड़ेगा। अब उन्होंने कहा है कि रिया ने फिल्म में जबरदस्त एक्टिंग की है।

रूमी ने चेहरे के बारे में कहा कि यह फिल्म उन्होंने थिएटर्स के लिए बनाई थी। लेकिन वे हमेशा अपने प्रोड्यूसर्स के साथ हैं। उनका जो भी फैसला होगा वे उसे मानेंगे। हालांकि चेहरे के प्रोड्यूसर अभी यूएस में हैं और वापसी पर ही फिल्म को लेकर कोई बात करेंगे। गौरतलब है कि फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। जिसमें रिया चंद सैकंड के लिए ही नजर आईं थीं।

फिल्म में अमिताभ, इमरान, रिया के अलावा अन्नू कपूर, क्रिस्टल डिसूजा, धृतमन चैटर्जी भी हैं। रूमी ने बताया कि फिल्म अमिताभ बच्चन के दिल के बेहद करीब है। इसके डायलॉग ऐसे हैं जिन्हें लेकर हम श्योर हैं कि सिनेमा हॉल्स में उन पर सीटियां बजेंगी। बात अगर रूमी की करें तो वे 54 फिल्में लिख चुके हैं और सलमान खान की गॉड तुस्सी ग्रेट हो सहित 4 फिल्मों का डायरेक्शन कर चुके हैं।

RELATED ARTICLES

बेहतरीन नगरीय अवस्थापना का मानक बनेंगी जिला मुख्यालयों की नगर पालिकाएँ : मुख्यमंत्री योगी

मुख्यमंत्री का निर्देश, नगर निगम कर बकाये की विसंगतियों पर अभियान चलाकर कराएं त्वरित समाधान नगर निगमों की वित्तीय स्वीकृति सीमा 20 साल बाद बढ़ाई...

विनोद कुमार शुक्ल ने एनईआर में एजीएम का कार्यभार संभाला

लखनऊ, वरिष्ट संवाददाता। विनोद कुमार शुक्ल ने पूर्वोत्तर रेलवे के अपर महाप्रबन्धक का कार्यभार ग्रहण कर लिया। इसके पूर्व, आप बनारस रेल इंजन कारखाना...

शेल्टर होम में सिर्फ आक्रामक कुत्ते रखे जाएंगे, बाकी को छोड़ा जाएगा: सुप्रीम कोर्ट

नयी दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-एनसीआर में आवारा कुत्तों को आश्रय स्थलों से छोड़े जाने पर रोक संबंधी अपने 11 अगस्त के निर्देश में...