फिल्म ‘चेहरे’ का अहम हिस्सा हैं रिया चक्रवर्ती

मुंबई। डायरेक्टर रूमी जाफरी इन दिनों एक नई स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। हालांकि उनकी फिल्म चेहरे अभी रिलीज नहीं हो पाई है। जिसमें अमिताभ बच्चन, इमरान हाशमी, रिया चक्रवर्ती भी हैं। रूमी ने पहले भी इस बात की ओर इशारा किया था कि सुशांत के केस में नाम आने के बाद उनके रोल पर कोई असर नहीं पड़ेगा। अब उन्होंने कहा है कि रिया ने फिल्म में जबरदस्त एक्टिंग की है।

रूमी ने चेहरे के बारे में कहा कि यह फिल्म उन्होंने थिएटर्स के लिए बनाई थी। लेकिन वे हमेशा अपने प्रोड्यूसर्स के साथ हैं। उनका जो भी फैसला होगा वे उसे मानेंगे। हालांकि चेहरे के प्रोड्यूसर अभी यूएस में हैं और वापसी पर ही फिल्म को लेकर कोई बात करेंगे। गौरतलब है कि फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। जिसमें रिया चंद सैकंड के लिए ही नजर आईं थीं।

फिल्म में अमिताभ, इमरान, रिया के अलावा अन्नू कपूर, क्रिस्टल डिसूजा, धृतमन चैटर्जी भी हैं। रूमी ने बताया कि फिल्म अमिताभ बच्चन के दिल के बेहद करीब है। इसके डायलॉग ऐसे हैं जिन्हें लेकर हम श्योर हैं कि सिनेमा हॉल्स में उन पर सीटियां बजेंगी। बात अगर रूमी की करें तो वे 54 फिल्में लिख चुके हैं और सलमान खान की गॉड तुस्सी ग्रेट हो सहित 4 फिल्मों का डायरेक्शन कर चुके हैं।

RELATED ARTICLES

रणजी ट्रॉफी से पहले रहाणे ने छोड़ी मुंबई की कप्तानी, टीम में बने रहेंगे

मुंबई । अनुभवी भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने आगामी रणजी ट्रॉफी सत्र से पहले गुरुवार को मुंबई के कप्तान पद से इस्तीफा दे दिया...

सेंसेक्स, निफ्टी में शुरूआती कारोबार में तेजी

मुंबई । घरेलू शेयर बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी में बृहस्पतिवार को शुरूआती कारोबार में तेजी दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्स शुरूआती कारोबार में 373.33...

सेबी शेयर वायदा कारोबार की अवधि, परिपक्वता में सुधार करेगा : सेबी चेयरमैन

मुंबई । भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के चेयरमैन तुहिन कांत पांडेय ने कहा है कि नियामक शेयर वायदा कारोबार की अवधि एवं...