लखनऊ। ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में हाल ही में सम्पन्न हुई विभिन्न विषम परीक्षाओं का परीक्षाफल घोषित कर दिया गया है।
बताते चले कि सत्र 2023-24 की विषम परीक्षाओं के परिणाम में परास्नातक के सभी विषयों की द्वितीय छमाही जिसमें एमए अरबी, अर्थशास्त्र, शिक्षाशास्त्र, अंग्रेज़ी, भूगोल, इतिहास, गृह विज्ञान, ऊर्दू, हिंदी, पत्रकरिता एवं जनसंचार और एमकॉम, एमसीए, एमटेक, एमबीए, एलएलएम तथा बीए एलएलबी द्वितीय छमाही, पीजी डिप्लोमा (सीएमआई) द्वितीय छमाही, यूजी डिप्लोमा (अरबी और जीएसटी) और सर्टिफिकेट इन प्रोफिशिएंसी ऑफ फ्रेंच के द्वितीय छमाही के परीक्षा परिणाम भाषा विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.kmclu.ac.in/results/ पर जाकर देख सकते हैं।
परिणाम से सम्बन्धित और अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ के परीक्षा नियंत्रक कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।