लखनऊ। ग्राम दीघारा तहसील मलिहाबाद जिला लखनऊ का निवासी हूँ। मेरे घर के चारों ओर लगभग दो-दो फीट तक गंदा पानी भरा हुआ है जिससे घर से निकलना और जीना बेहद कठिन हो गया है। इतना ही नहीं घर के मुख्य द्वार पर निकासी के लिए जो पुराना गड्ढा, गडही था। जो पुराने राजस्व अभिलेखों में दर्ज है। उस पर कुछ दबंगों द्वारा जबरन कब्जा कर लिया गया है। उन्होंने वहां दीवार बना दी गयी है और जानबूझकर गंदगी, कूड़ा, कचरा, शौच आदि का ढेर लगा दिया है जिससे दुर्गंध और गंभीर बीमारियाँ फैल रही हैं।
लगभग दो महीने से बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। महिलाएं और बुजुर्ग घर में कैद जैसे हो गए हैं। हालात इतने खराब हैं कि बीमारियाँ तेजी से फैल रही हैं घर से निकलना मुश्किल हो गया है। पानी भराव के कारण रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया है। जिससे बच्चों का बाहर निकलना स्कूल जाना और आमजन का आना.जाना असंभव हो गया है। इस जलभराव के कारण गांव में बीमारियाँ फैल रही हैं। मच्छर बढ़ रहे हैं और लोगों का जीवन अस्त.व्यस्त हो गया है।