जनेश्वर मिश्र पार्क में आज से सजेगा रेपर्टवा महोत्सव

चार दिवसीय रेपर्टवा में स्थानीय प्रतिभाओं को भी मिलेगा मौका

लखनऊ। दिसंबर की सर्दी और गुनगुनी धूप के साये में जनेश्वर मिश्र पार्क में शहर का एक और कला महोत्सव सजने वाला है। 19 से 22 दिसंबर तक चलने वाले रेपर्टवा महोत्सव में देशभर की कला प्रतिभाओं के बीच स्थानीय प्रतिभाओं को भी मंच मिलेगा। 20 स्थानीय कलाकार अपनी प्रतिभा दिखाएंगे।
गोमतीनगर स्थित जनेश्वर मिश्र पार्क के गेट नंबर-6 के भीतर सजे रेपर्टवा फेस्टिवल में कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए संस्थापक व रंगकर्मी भूपेश राय, सह संस्थापक प्रियंका सरकार व विदिशा ने बताया कि 19 दिसंबर को गायक- गीतकार प्रतीक कुहाड़ और टेक्नो फ्यूजन सितार वादक चंदूलाल कलबुर्गी की जुगलबंदी से आगाज होगा।
20 दिसंबर को शायर अजहर इकबाल, कवयित्री इशिता चतुवेर्दी रचनाएं सुनाएंगे। हास्य कलाकार गौरव कपूर दर्शकों को गुदगुदाएंगे तो थियेटर पसंद
लोगों को फिरोज खान निर्देशित नाटक हिंद दिखाया जाएगा। यह नाटक पुलित्जर पुरस्कार विजेता नाटक फेंसेस का भारतीय संस्करण है। पहली बार आ रहे दक्षिण भारतीय बैंड थाईक्कडुम ब्रिज की प्रस्तुति होगी। इसी दिन मंच फनकार के तहत शहर की 20 प्रतिभाएं अपनी कला का प्रदर्शन करेंगी। 21 दिसंबर को गीतकार जावेद अख्तर के साथ कहानीकार लक्ष्य माहेश्वरी और गायक राहगीर के प्रदर्शन के सा गुजराल हंसी ठिठोली करेंगे। ओभनता आमिर खान के बेटे जुनैद खान अभिनीत नाटक रनवे ब्राइड्स का मंचन होगा। डीजे करण कंचन भी प्रस्तुति देंगे। चौथे दिन अभिनेत्री व स्टोरी टेलर प्रिया मलिक, गायक व गीतकार रमन नेगी, कॉमेडियन रवि गुप्ता भी प्रतिभा दिखाएंगे। थियेटर मंच पर फैजे जलाली निर्देशित नाटक द एफ वर्ड का मंचन होगा। रॉक बैंड अग्नि अपनी फ्यूजन एनर्जी से महोत्सव का समापन करेगा।

एंट्री फीस रहेगी 299 रुपये
रेपर्टवा फेस्टिवल में एंट्री फीस 299 रुपये रखी गई है। इसमें आप फेस्टिवल का मजा ले सकेंगे। शब्द और फनकार स्टेज समेत फूड एंड बाजार का लुत्फ भी ले सकेंगे। थियेटर, म्यूजिक व कॉमेडी शो देखने के लिए अलग से 499 रुपये का टिकट लगेगा। बच्चों के लिए बने किड जोन के लिए 399 रुपये प्रति घंटे शुल्क लिया जाएगा।

RELATED ARTICLES

पं.राजेन्द्र गंगानी के कथक नृत्य ने जीता सबका दिल

-मुम्बई के यशवंत वैष्णव ने पद्म विभूषण जाकिर हुसैन को तबले के माध्यम से श्रद्धांजलि सरस्वती संगीत अकादमी का 21वां दीक्षांत समारोह में सम्मानित हुई...

सांस्कृतिक विरासत को बढ़ा रहा भातखंडे विश्वविद्यालय : जयवीर सिंह

पर्यटन मंत्री ने त्रिदिवसीय भातखंडे संगीत उत्सव-2024 का शुभारम्भ किया लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा है कि भातखंडे...

युवा वर्ग ख्याल तराना में ईशान घोष रहे प्रथम

प्रादेशिक शास्त्रीय एवं सुगम संगीत प्रतियोगितालखनऊ। मंगलवार को उ. प्र. संगीत नाटक अकादमी (संस्कृति विभाग) द्वारा अयोजित प्रतिष्ठित प्रादेशिक शास्त्रीय एवं सुगम संगीत प्रतियोगिता...

Latest Articles