EPFO सदस्यों को राहत, अब यूपीआई और एटीएम से निकाल सकेंगे पीएफ का पैसा

टेक न्यूज। EPFO New Rules : अगर आप किसी कम्पनी में काम करते हैं और आपका पीएफ कटता है तो आपके लिए अच्छी खबर है। ईपीएफओ ने अपने करोड़ों उपभोक्ताओं को राहत की खबर दी है। पीएफ का पैसा अब निकालना काफी आसान हो गया है। ग्राहक अब अपना पैसा यूपीआई और एटीएम के जरिये आसानी से निकाल सकते हैं। श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) की सिफारिश को मंजूरी दे दी है।

जून के अंत तक नियम होगा लागू

श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के सचिव ने बताया की पीएफ सदस्य इस साल मई या जून के अंत तक यूपीआई और एटीएम के जरिए पीएफ का पैसा निकाल सकेंगे। खास बात यह है कि ईपीएफओ सदस्य 1 लाख रुपये निकाल सकेंगे। सरकार वित्तीय मोर्चे पर तेजी से डिजिटल की ओर बढ़ रही है। यूपीआई इसका जीवंत उदाहरण है। जो सिर्फ भारत में ही सफल नहीं है। वस्तुतः विश्व भर के कई देशों ने इसे अपना लिया है। अब इसे कई अन्य प्रयोजनों के लिए भी उपयोग करने की योजना चल रही है। इस पर काम तेजी से चल रहा है। एक अनुमान के अनुसार यह प्रणाली जून में शुरू हो जाएगी।

डिजिटल क्षेत्र में कदम बढ़ाते हुए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) यूपीआई आधारित दावा प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी कर रहा है। जिसकी मदद से ईपीएफओ सदस्य अपना भविष्य निधि तुरंत निकाल सकेंगे। श्रम एवं रोजगार सचिव सुमिता दावड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यकुशलता में सुधार और लेन-देन के समय को कम करने के उद्देश्य से यह कदम उठाया जा रहा है।

एक लाख रुपए तक की होगी निकासी

उन्होंने कहा कि आवश्यक परीक्षण करने के बाद, हमें मई के अंत तक ईपीएफओ दावों के लिए यूपीआई फ्रंटएंड लॉन्च करने की उम्मीद है। इससे सभी सदस्यों को लाभ होगा क्योंकि वे अपने ईपीएफओ खातों को सीधे यूपीआई इंटरफेस में देख सकेंगे और स्वतः दावा कर सकेंगे। यदि उपभोक्ता पात्र है तो अनुमोदन प्रक्रिया तत्काल होगी, जिससे पैसा तुरंत उनके खाते में जमा हो जाएगा। सदस्य तुरन्त रु. प्राप्त कर सकते हैं। ऑटो सिस्टम के माध्यम से 1000. 1 लाख रुपये तक की राशि निकाल सकते हैं और हस्तांतरण के लिए अपना पसंदीदा बैंक खाता चुन सकते हैं।

ईपीएफओ में आएगी नई क्रांति

वर्तमान में ईपीएफओ सदस्यों को दावा प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है जिसमें 2-3 दिन का समय लगता है। एक बार यूपीआई एकीकरण शुरू हो जाने पर, निकासी कुछ घंटों या मिनटों में पूरी हो जाने की उम्मीद है। इस सुविधा से भविष्य निधि प्रक्रिया में क्रांतिकारी बदलाव आने की उम्मीद है, ठीक वैसे ही जैसे भारत में डिजिटल भुगतान के लिए UPI ने किया था। दावड़ा ने कहा कि त्वरित निकासी के अलावा ईपीएफओ ने धन के उपयोग का दायरा भी बढ़ा दिया है।

RELATED ARTICLES

सच और झूठ के इर्द-गिर्द घूमता है नाटक बिखरे बिम्ब

एसएनए के वाल्मीकि रंगशाला में नाटक का मंचनलखनऊ। विश्व रंगमंच दिवस के उपलक्ष्य में संभव सेवा समिति लखनऊ द्वारा प्रस्तुत नाटक बिखरे बिम्ब का...

ट्रंप ने आयातित वाहनों पर लगाया शुल्क, भारत के वाहन क्षेत्रों पर भी पड़ेगा असर

नयी दिल्ली। अमेरिका के पूर्ण निर्मित वाहनों और घटकों पर अप्रैल से 25 प्रतिशत आयात शुल्क लगाने की घोषणा का भारत के मोटर वाहन...

ATM Fee : अब एटीएम से रुपए निकालने पर देना पड़ेगा एक्स्ट्रा चार्ज, इस दिन लागू होगा RBI का नया नियम

बिजनेस न्यूज। अगर आप एटीएम का इस्तमाल करते हैं तो आपको बड़ा झटका लगने वाला है. आजकल हर किसी का बैंक में अकॉउंट है...

Latest Articles