back to top

शीतलहर से आमजन को सुरक्षित रखने के सभी आवश्यक प्रबंध करें : राहत आयुक्त

  • राहत आयुक्त कार्यालय द्वारा रैन बसेरा, अलाव तथा कम्बल वितरण की हो रही रियल टाइम मॉनिटरिंग
  • रैन बसेरों तथा अलाव की जिओ-टैंगिग एवं पोर्टल पर 24 घंटे में फीडिंग करें
  • आपदाओं से हुए जनहानि के लम्बित प्रकरणों में समय से राहत राशि का वितरण न करने पर अधिकारियों को कड़ी चेतावनी

लखनऊ। सचिव राजस्व एवं राहत आयुक्त डा0 हृषिकेश भास्कर याशोद ने वीसी के माध्यम से मंगलवार को प्रदेश के समस्त जनपदों के अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के साथ प्रदेश के जनपदों में हो रहे राहत एवं आपदा प्रबंधन कार्यों के प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कम्बल क्रय, अलाव, रैनबसेरों की अद्यतन स्थिति जानी तथा शीतलहर से आमजन को सुरक्षित रखने के सभी आवश्यक प्रबंध अविलम्ब करने के निर्देश दिये।

डा0 हृषिकेश भास्कर याशोद ने शीतलहर से बचाव के लिए समस्त जनपदों में कंबल क्रय, अलाव तथा रैन बसेरों की अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त करते हुए इससे संबंधित सूचनाओं को राहत आयुक्त कार्यालय के पोर्टल पर फीड कराने का निर्देश दिया। समीक्षा में पाया गया कि 40 जनपदों द्वारा रैन बसेरों हेतु कुल 278 स्थलों को चिन्हित कर लिया गया, शेष 35 जनपदों में रैन बसेरों के लिए स्थलों का चिन्हांकन, जिओ-टैगिंग एवं पोर्टल पर फीडिंग की कार्यवाही अभी तक पूर्ण नहीं हुयी है। 42 जनपदों में अलाव जलाने हेतु 1517 स्थलों को चिन्हित कर लिया गया है।

33 जनपदों में अलाव जलाने हेतु स्थलों का चिन्हांकन तथा जिओ-टैंगिग एवं पोर्टल पर फीडिंग की कार्यवाही लम्बित होने पर राहत आयुक्त द्वारा गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए 24 घंटे के अंदर स्थलों का चिन्हांकन करते हुए पोर्टल पर फीड कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पोर्टल द्वारा कम्बल वितरण, रैन बसेरों तथा अलाव की रियल टाइम मॉनीटरिंग के लिए राहत आयुक्त कार्यालय द्वारा एक एप विकसित किया गया है। जिसमें प्रत्येक दशा में डेटा अपलोड किया जाना आवश्यक है। इसमें किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।


राहत आयुक्त ने प्रत्येक रैन बसेरा में पर्याप्त रोशनी, साफ-सफाई, पेयजल, अलाव, कंबल तथा ठण्ड से बचने का पूरा प्रबंध करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि रैन बसेरों में पुरूष व महिलाओं के रूकने की अलग-अलग व्यवस्था की जाए। इसके साथ ही महिलाओं की सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध किया जाए। उन्होंने कहा कि रैन बसेरों के पास शौचालय अवश्य हो इसके साथ ही साफ-सफाई की पूरी व्यवस्था का ध्यान रखा जाए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को नियमित रूप से रैन बसेरों की जांच का निर्देश दिया।


राहत आयुक्त ने फसल क्षति के सापेक्ष राहत वितरण की समीक्षा में गाजीपुर, महोबा, मिजार्पुर, उन्नाव, झांसी, बलिया, मथुरा, मुजफ्फरनगर, चंदौली, हरदोई, जालौन, आगरा,अमरोहा में राहत राशि की देयता लम्बित होने पर संबंधित अधिकारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए भविष्य में समय से राहत राशि वितरित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि फसलक्षति पर प्रत्येक दशा में किसानों को 24 घंटे के अन्दर राहत राशि दी जाए। उन्होंने कहा कि किसी जनपद में अगर बजट का अभाव है तो वह बजट लेने हेतु तत्काल अपनी डिमांड भेज दें।

विभिन्न आपदाओं से जनहानि के लम्बित प्रकरणों में समय से राहत राशि का वितरण न करने पर बहराइच, हरदोई, सोनभद्र, प्रयागराज, उन्नाव, कासगंज, अमेठी, लखीमपुर खीरी, कानपुर नगर तथा कुशीनगर के संबंधित अधिकारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए तत्काल राहत राशि वितरित करने का निर्देश दिया। इसी प्रकार विभिन्न आपदाओं से हुए मकान क्षति, पशुहानि तथा घायलों को तत्काल राहत राशि निर्गत करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण में रिक्त पदों को तत्काल भरने का निर्देश दिया।

बाढ़ तथा भूकंप के प्रति संवेदनशील जनपदों को मॉक एक्सरसाइज हेतु आवंटित धनराशि के उपयोगिता प्रमाण पत्र को तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि आपदा मित्र परियोजना के क्रियान्वयन हेतु आपदा मित्र पोर्टल पर अधिकारी रूचि लेकर वालेंटियर की सूचना अपलोड करें। बैठक में विशेष कार्याधिकारी मान्धाता प्रताप सिंह, वित्त नियंत्रक मनीष कुशवाहा, वरिष्ठ वित्त एवं लेखाधिकारी संतोष कुमार, प्रशासनिक अधिकारी शैलेन्दु मिश्रा, अमित कुमार, प्रशांत शाही, शांतनु द्विवेदी, प्रवीण किशोर, आशीष शर्मा, प्रशांत कुमार सहित जनपदों से वीसी के माध्यम से अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व व आपदा विशेष व आपदा प्रबंधन से अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

RELATED ARTICLES

गुप्त नवरात्रि आज से, मां दुर्गा की होगी विशेष पूजा

लखनऊ। हिंदू पंचांग के अनुसार साल में चार बार नवरात्रि का पर्व मनाया जाता है। आमतौर पर लोग चैत्र और शारदीय नवरात्रि के बारे...

श्रीलंका की यात्रा करने वाले विदेशी पर्यटकों में सबसे आगे रहे भारतीय

कोलंबो।साल 2025 में कुल 23 लाख पर्यटकों ने श्रीलंका की यात्रा की, जिनमें सबसे अधिक संख्या भारतीयों की रही। पर्यटन प्राधिकरण के आंकड़ों में...

माघ मेले में मौनी अमावस्या पर 3.15 करोड़ लोगों ने गंगा में डुबकी लगाई

प्रयागराज। प्रयागराज में जारी माघ मेले में रविवार को मौनी अमावस्या पर दोपहर 12 बजे तक 3.15 करोड़ श्रद्धालुओं ने गंगा और संगम में...

खरमास खत्म लेकिन मांगलिक कार्यों के लिए करना होगा इंतजार

लखनऊ। हिंदू पंचांग के अनुसार खरमास समाप्त हो गया है, लेकिन इसके बावजूद अभी शादी-विवाह और अन्य मांगलिक कार्यों के लिए थोड़ा इंतजार करना...

उत्तराखण्डी मशहूर लोकगायक गोविन्द दिगारी ने मचाई धूम

उत्तरायणी कौथिग-2026 रजत जयंती वर्ष के मेले का पंचम दिवस लखनऊ। पर्वतीय महापरिषद लखनऊ द्वारा आयोजित उत्तरायणी कौथिग के पंचम दिवस का मुख्य आकर्षण उत्तराखण्ड...

पद्मश्री अनूप जलोटा की सुमधुर प्रस्तुति से सजेगा भातखण्डे का मंच

बेगम अख्तर की स्मृति में होगा आयोजनलखनऊ। भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय, लखनऊ में भारतीय संगीत की महान परंपरा को सजीव बनाए रखने तथा देश की...

बाल लीलाओं एवं गोवर्धन पूजा का भावपूर्ण प्रसंग

चौक स्थित मठ श्री बड़ी काली जी मंदिर में आयोजितलखनऊ। चौक स्थित मठ श्री बड़ी काली जी मंदिर में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के चतुर्थ...

गीता रसामृतम में भक्तों ने जाना सुखी जीवन, शुभ एवं अशुभ कर्मों का रहस्य

दो दिवसीय श्रीमद भगवत गीता ज्ञान महोत्सव गीता रसामृतम का आयोजनलखनऊ। श्री श्री राधा रमण बिहारी मंदिर (इस्कॉन)सुशांत गोल्फ सिटी लखनऊ द्वारा दो दिवसीय...

हरे कृष्णा, हरे रामा और गोविंद बोलो हरि गोपाल बोलो से गूंजा अर्बन शेल्व्स

अर्बन स्लेव्स अपने सुसज्जित इंटीरियर्स और सुरुचिपूर्ण वातावरण के लिए देशभर में प्रसिद्ध लखनऊ। नवनिर्मित अर्बन स्लेव्स में इस्कॉन टेंपल की टीम ने सकारात्मक ऊर्जा...