उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान लखनऊ के निराला सभागार में हुआ आयोजन
समारोह की अध्यक्षता प्रो. डॉ विष्णु गिरी गोस्वामी ने की
लखनऊ। उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान लखनऊ के निराला सभागार में नवसृजन साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था, लखनऊ द्वारा आयोजित पुस्तक लोकार्पण समारोह में वरिष्ठ साहित्यकार चन्द्र पाल चन्द्र की तीन कृतियों मिले न अपना घर, स्पन्दन के आयाम व सांस सांस सरगम का लोकार्पण सम्पन्न हुआ। समारोह की अध्यक्षता प्रो. डॉ विष्णु गिरी गोस्वामी ने की। वरेण्य अतिथि प्रो. डॉ ऊषा सिन्हा व डॉ सुल्तान शाकिर हाशमी व मुख्य वक्ता प्रो. डॉ हरि शंकर मिश्र, प्रो. डॉ कृष्णाजी श्रीवास्तव एवं राजेन्द्र शुक्ल राज रहे। पण्डित बेअदब लखनवी सहित, गोबर गणेश, राम राज भारती, अरविंद रस्तोगी, अल्का अस्थाना, हरि प्रकाश हरि, अनिल मिश्र, हौसला प्रसाद कुमार तरल चौकीदार, त्रिवेणी प्रसाद दूबे, मनीष, श्रीमती मंजू सक्सेना, डॉ योगेश गुप्त, धूरेन्द्र स्वरूप बिसारिया, उपेन्द्र बाजपेयी, शरद पाण्डेय सशांक, अनिल किशोर शुक्ल निडर, राम प्रकाश शुक्ल प्रकाश, आचार्य प्रेम शंकर शास्त्री बेताब, हरि शंकर सिंह, हरि फैजाबादी, तेज नारायण श्रीवास्तव राही, कन्हैया लाल गुप्त, श्रीमती सुषमा सौम्या आदि अनेक साहित्यकार उपस्थित रहे।