खुन खुन जी गर्ल्स पी. जी. कॉलेज में हुआ आयोजन
लखनऊ। खुन खुन जी गर्ल्स पी. जी. कॉलेज में आज ग्रामीण समाजशास्त्र के अग्रणी समाजशास्त्री प्रो. बी. आर. चौहान को समर्पित सम्पादित पुस्तक ग्राम-नगर सम्बन्ध: प्रभावी परिप्रेक्ष्य एवं उदीयमान प्रवृत्तियां का विमोचन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज की प्राचार्या प्रो.अंशु केडिया द्वारा किया गया। प्रो. राजेश मिश्रा एवं डॉ. सुप्रिया द्वारा सम्पादित पुस्तक का विमोचन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रो. आभा चौहान, विशेष अतिथि के रूप में प्रो. डी. आर. साहू एवं प्रो. सुकान्त चौधरी उपस्थित रहे, जबकि पुस्तक विमर्श सत्र की अध्यक्षता प्रो. जे. के. पुंडीर ने की। इस अवसर पर पुस्तक के लेखकों ने नगर सम्पर्क के आलोक में ग्रामीण समाज में हो रहे बदलावों की विविध रूपरेखाओं एवं अध्ययन प्रवृत्तियों पर अपने विचार प्रस्तुत किए। शहर गांवों को न केवल बदल रहे हैं, बल्कि अनेक सन्दर्भ में एक दूसरे पर निर्भर भी होते जा रहे हैं। यह बदलाव दोनों ही की जीवन शैली को भी प्रभावित कर रहा है। धीरे धीरे हम ग्राम्य समाज से ग्राम्य-नगर समाज बनने की ओर अग्रसर हैं। कार्यक्रम में प्रो. सत्या मिश्रा, डॉ. अमरपाल, डॉ. नीतू बत्रा, डॉ. सुप्रिया चतुवेर्दी, डॉ. विनय चौहान सहित अन्य विद्वान एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।